Chhattisgarh Weather Report: बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात का असर और उत्तर पूर्वी-दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम बनने से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कुछ जगहों पर तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो रही है. बीते 2 दिनों से शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल रहा है और खासकर छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ के उत्तर और पश्चिम क्षेत्रों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो रही है. वहीं एक तरफ जहां दक्षिण छत्तीसगढ़ में मौसम में आए बदलाव की वजह से तेज धूप और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, तो दूसरी तरफ उत्तरी और पश्चिम क्षेत्र में अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है.

 

मौसम विज्ञानी का कहना है कि आने वाले 3 से 4  दिनों तक छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर और कुछ हिस्सो में तेज हवा चलने के साथ जमकर बारिश हो सकती है. मौसम में आए बदलाव की वजह से बुधवार को राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम शुष्क रहा. जबकि बस्तर संभाग में तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई. इससे पहले दोपहर की चिलचिलाती धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, तो शाम होते ही जमकर बारिश हुई. मौसम विज्ञानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों तक प्रदेश के बहुत से क्षेत्रों में 'लू' के साथ ही बारिश हो सकती है. हालांकि इससे गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं.



 

राजनांदगांव में दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान

 

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा. रायपुर का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है और न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव में दर्ज हुआ, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. बढ़ती गर्मी और उमस के चलते इन दिनों दोपहर के वक्त तो सड़कों पर वीरानी छाने लगी है. वहीं चिलचिलाती धूप को देखते हुए लोग इससे बचने के लिए स्कार्फ लगाने के साथ ही सॉफ्ट ड्रिंक और जूस की दुकान में लाइन लगा रहे हैं.



 

सॉफ्ट ड्रिंक की बढ़ी डिमांड

 

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि भले ही प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है,  लेकिन इससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही और आगे भी कुछ दिनों के लिए आसार बने हुए हैं, लेकिन इससे कुछ खास बदलाव नहीं होगा और गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा. दूसरी तरफ भीषण गर्मी की वजह से सॉफ्ट ड्रिंक की डिमांड भी इस साल बढ़ गई है. कारोबारियों का मानना है कि इस साल मार्च के महीने से ही तेज गर्मी की वजह से लू जैसे हालात हैं. ऐसे में इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा से ज्यादा कारोबार होने का अनुमान है.

 

ये भी पढ़ें-