Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, राज्य में बारिश को लेकर आई है ये खबर
प्रदेश में 23 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर ने 24 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है. उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 2-3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं.
![Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, राज्य में बारिश को लेकर आई है ये खबर Chhattisgarh Weather Update rain expected from 23 February North to South Chhattisgarh ANN Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम लेगा करवट, राज्य में बारिश को लेकर आई है ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/09/55101644ed1cb6f539c623b52d098b55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड कम होने के बाद मौसम का बदलाव शुरू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है. राजधानी रायपुर में कड़ी धूप चुभने लगी है. लेकिन 24 फरवरी के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर ने 24 फरवरी से मौसम बदलने का अनुमान जताया है और उत्तर छत्तीसगढ़ में 23 फरवरी से हल्की बारिश हो सकती है.
कल से बारिश की बन रही है संभावना
दरअसल बुधवार से उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर ने संभावना जताई है कि 23 फरवरी की शाम से सरगुजा संभाग में काले बादल छाए रहेंगे. अगले दिन 24 फरवरी से मध्य छत्तीसगढ़ बिलासपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है. धीरे धीरे उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक अगले 2-3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं.
उत्तर छत्तीसगढ़ में छाई रहेगी बदली
उत्तर पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. रायपुर स्थित लालपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बारिश की संभावना है.
राज्य के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में कल से बदली छाए रहने की उम्मीद है. अगले दिन से बारिश की बूंदें पड़ सकते हैं और दिन की गर्मी से लोगों को राहत मिलने लगेगी. उन्होंने बताया कि दिन का तापमान कम रहेगा. एचपी चंद्रा के मुताबिक ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन मौसम बदलने के साथ बारिश अगले कुछ दिनों तक रहेगी.
Bijapur News: शिक्षक हत्या मामले में नक्सलियों ने जारी किया पर्चा, लिखी यह बात, जांच में जुटी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)