Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे से अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. इसके बाद अगले 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 18 से अधिक जिलों में 12 जनवरी तक बारिश हो सकती है और सरगुजा संभाग के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतवानी मौसम विभाग ने जारी किया है. दरअसल हरियाणा से लेकर दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश तक द्रोणिका के मौजूदगी के कारण प्रदेश के मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर ओला गिरने की संभावना है. जबकि उत्तर अंदरूनी कर्नाटक से लेकर उत्तर मध्य महाराष्ट्र तक द्रोणिका की मौजूदगी के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के सभी भाग में भी खराब मौसम की चपेट में रहने की संभावना है. इसके कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी संभावित है.


क्या कहना है लालपुर मौसम विभाग


लालपुर मौसम विभाग विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर हरियाणा के ऊपर में स्थित है. यहीं से एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक दक्षिण-पूर्व मध्य प्रदेश तक स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर अंदरूनी-कर्नाटक से उत्तर मध्य- महाराष्ट्र 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में आज और 11 जनवरी को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ ओलावृष्टि भी संभावित है. अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है तथा न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. 


उत्तर छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि की चेतवानी


प्रदेश के उत्तरी भाग में wind confluence zone बनने की संभावना है इसके कारण प्रदेश में अभी फिलहाल अगले 3 दिनों तक मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश के उत्तरी भाग (सरगुजा संभाग) में मौसम में आंशिक सुधार होने की संभावना है,  किंतु आंशिक रूप से बादल बने रहने तथा एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना बना हुआ रहेगा.


छत्तीसगढ़ 18 जिलों में बारिश की चेतवानी


लालपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतवानी जारी है. इसमें 18 जिलों के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, पेंढरा, बिलासपुर, कोरबा,रायगढ़, जांजगीर चांपा, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, दुर्ग,  रायपुर, महासमुंद और उसमें लगे जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश के  साथ ओला वृष्टि होने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें :


Chhattisgarh News: बस्तर से पलायन रोकने सरकार हो रही नाकाम, काम की तलाश में दूसरे राज्य गए सैकड़ों ग्रामीण


CG Vyapam Recruitment 2022: छत्तीसगढ़ में फूड इंस्पेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, इस वेबसाइट से करें अप्लाई, जानें क्या है अंतिम तारीख