Chhattisgarh Weather Update: पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ मिनी कश्मीर बना हुआ है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. राहगीर बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. झमाझम बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है. दक्षिण बस्तर और सरगुजा इलाके में सफेद बर्फ की चादर बिछ गई है.


कांकेर से धमतरी तक नेशनल हाईवे-30 बर्फ से ढंक गया है. कई किलोमीटर दूर तक बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. रास्ते से गुजरने वाले राहगीर गाड़ी रोककर बर्फ का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं.


भारी ओलावृष्टि से मिनी कश्मीर बना छत्तीसगढ़


लोगों ने बताया कि कई वर्षों बाद क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई. ऐसा लग रहा है मानो छत्तीसगढ़ कश्मीर में तब्दील हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी है. ओलावृष्टि के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. फसलों को नुकसान पहुंचने से किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि ओलावृष्टि ने मेहनत पर पानी फेर दिया है.






20 मार्च तक नहीं बदलेगा मौसम का मिजाज


मौसम विभाग ने 20 मार्च तक तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 मार्च के बाद मौसम का मिजाज बदलेगा. फिलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव नहीं आने की भविष्यवाणी की गई है. सबसे ज्यादा कांकेर, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में ओलावृष्टि हो रही है.


ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है. फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है. बस्तर संभाग में भी येलो अलर्ट जारी कर मौसम विभाग ने कई जगहों पर तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.  


Chhattisgarh: चार साल से पैसेंजर ट्रेन की मांग कर रहे लोग, अभी तक नहीं हुई पूरी, नाराज जनता ने दी रेल रोकने की चेतावनी