Chhattisgarh Weather: झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले, छत्तीसगढ़ में यहां होगी तेज बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Chhattisgarh Weather: बीते 24 घंटों में तिल्दा प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. जबकि बारिश के दुर्ग का मौसम सुहाना हो गया, ये प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है.
Chhattisgarh Rain News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने से, प्रदेश में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो रही है. इस दौरान कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हुई है. तेज बारिश के बाद कई इलाकों में नदी-नाले उफान पर हैं. अच्छी बारिश होने की वजह से किसानों के चेहरे खिल गए हैं. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में और बारिश होगी. गर्मी और उमस को लेकर मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले तीन दिनों में यहां के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सिय का इजाफा हो सकता है.
बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है, जिनमे मैनपुर, भोपालपटनम- 11, लाभांडी-10, पाटन, मस्तूरी, उसूर-9, रायपुर, लोरमी-8, अभनपुर, सिमगा, थानखमरिया, अंबिकापुर, कुरूद, पलारी-7, बिल्हा, पंडरिया, कोटा, कसडोल, तिल्दा, पेंड्रा-6, अकलतरा, धमधा, बेरला, माना-रायपुर-एपी, मगरलोड, आरंग, नवागढ़, पिथौरा, कवर्धा, पेंड्रारोड, चांपा, पामगढ़, बेमेतरा, पथरिया, गरियाबंद, मुंगेली-5, दुर्गकोंदल, महासमुंद, देवभोग में भारी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा बिलाईगढ़, शिवरीनारायण, राजिम, डोंगरगांव, बीजापुर, डोंगरगढ़, धमतरी, सक्ती 4 खैरागढ़, राजपुर, अम्बागढ़ चौकी, केशकाल नगरी, बड़ेराजपुर, गंडई, सहसपुरलोहारा, भैरमगढ़, फरसगांव, पुसौर, भाटापारा, बलौदाबाजार, नरहरपुर, बोदला वांड्रफनगर, छुईखदान, मानपुर, मरवाही, बागबाहरा, सारंगढ़, रायगढ़, बलरामपुर, बिलासपुर में भी 3 सेंटीमीटर और कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा दर्ज की गई.
मानसून को लेकर मौसम विभाग ने क्या कहा?
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर उड़ीसा और इससे लगे क्षेत्र के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. अगले 24 घंटे में इसके छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजरने की संभावना है. मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, शिवपुरी सीधी, जमशेदपुर और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणीका उत्तर पूर्व राजस्थान से उत्तरी उड़ीसा के ऊपर स्थित निम्न दाब क्षेत्र तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और झारखंड होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
यहां हो सकती है बारिश?
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान वाला जिला तिल्दा रहा है, जहां 34.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वही सबसे कम तापमान वाला जिला दुर्ग रहा है, जहां 22 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिजली गिरने के भी आसार हैं.