Chhattisgarh weather News: कई दिनों बाद छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है. छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से लोग गर्मी और उमस से परेशान थे. लेकिन लोगों को इस बारिश से जरूर सुकून मिला होगा.


किसानों की बढ़ी चिंता


पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में ऐसा लग रहा था कि मानसून रूठ गया है. कई दिनों तक बारिश नहीं हो रही थी. कई इलाकों में सूखे जैसे हालात से किसानों की चिंता बढ़ गई थी, क्योंकि किसान धान का रोपा लगा चुके थे लेकिन बारिश नहीं होने की वजह से उनके माथे पर शिकन की लकीरें दिखाई देने लगी थी. लेकिन अब एक बार फिर मानसून एक्टिव होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. साथ ही लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

6 जिलों में अलर्ट


मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिनमें से बालोद, बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, जांजगीर चांपा और राजनांदगांव जिला शामिल है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट हो सकता है.

कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग के मुताबिक औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका हिमालय की तराई पर बना हुआ है. एक द्रोणिका विदर्भ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है. एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्र पर औसत समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर बना हुआ है और ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है.

अगले कुछ दिनों भारी बारिश


पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. जहां अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया, वही सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला दुर्ग रहा, जहां 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग में संभावना जताते हुए कहा है कि अगले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ इलाकों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है.


ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: ग्रामीण ने सड़क ना बनने पर किया सवाल तो कांग्रेसी नेता ने जड़ा थप्पड़, बीजेपी ने घेरा