Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ का मौसम बदलने वाला है. भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने वाली है. जानें मौसम विभाग से मिली ताजा अपडेट.
![Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका Chhattisgarh Weather Update relief from heat rain and strong storm warning Meteorological Department ann Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने जताई ये आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/16/c9ac9beb91435799c25fa3c13d588acd1678949859322340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से अब लोगों को राहत मिलने वाली है. आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश होने वाली है. साथ में छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में तेज आंधी और व्रजपात होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है. जानिए आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का कैसा रहेगा मौसम.
छत्तीसगढ़ में सुबह से हल्की हल्की बारिश हो रही है
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से गर्म हवा और तेज धूप से लोगों का जीना मुश्किल हो गया था. लेकिन मौसम ने ऐसा करवट बदला की छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में सुबह से हल्की हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. साथ ही बादल छाए हुए हैं. मौसम ठंडा हो चुका है. मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि 16 तारीख से 20 मार्च तक छत्तीसगढ़ में ऐसा ही मौसम हाल रहेगा.
जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी वातावरण में चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पूर्वी-ईरान के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मध्य राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र के ऊपर स्थित है. प्रदेश में दक्षिण-पूर्व से नमी युक्त हवा का आगमन बंगाल की खाड़ी से लगातार हो रहा है. मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव 16 से 20 मार्च तक रहने की संभावना है.
जानिए आज कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ में आज यानी 16 मार्च को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. साथ ही प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने अंदर चलने तथा ओलावृष्टि की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)