Chhattisgarh में आने वाली हैं सर्द हवाएं, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए-कैसा रहेगा मौसम
Chhattisgarh Weather Update: अधिकतम तापमान वाला इलाका महासमुंद रहा जहां तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कोरिया में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया जहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
Chhattisgarh Weather News: पूरे देश में ठंड की शुरुआत हो चुकी है और लोग गर्म कपड़े पहन कर घर से निकलना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Weather Update) में भी ठंड ने दस्तक दे दी. लोग अब सुबह और शाम गर्म कपड़े पहनना शुरू कर चुके हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) और बस्तर (Bastar) संभाग में ठंड का ज्यादा असर देखने को मिलेगा.
पिछले 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में सभी संभाग में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. प्रदेश के सभी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुए हैं. वहीं प्रदेश के बिलासपुर (Bilaspur) संभाग में सामान्य से कम और सरगुजा व बस्तर संभागों में तापमान सामान्य से कम रहा है. बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है.
कहां तापमान सबसे ज्यादा और कम
24 घंटों में छत्तीसगढ़ के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सबसे अधिकतम तापमान वाला इलाका महासमुंद रहा है जहां तापमान 31.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश के सबसे न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो कोरिया में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. जहां न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आने वाले समय में कड़ाके की ठंड
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. इसके कारण प्रदेश में दिनांक 15 नवम्बर को मौसम शुष्क रहने और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और आने वाले समय में मौसम में परिवर्तन भी हो सकते हैं.