छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर 2 से 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा है. राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे के भीतर सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा है. इसके बाद जिले में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी रायपुर में सामान्य से 3 डिग्री तापमान बढ़ा है. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में कितनी गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा रायपुर मौसम विभाग ने आज तापमान दोपहर में बढ़ने की संभावना जताई है.


आज पारा 43 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना


दरअसल देशभर में इन दिनों तापमान अचानक से चढ़ गया है. छत्तीसगढ़ में भी एक दिन में गर्मी बढ़ गई है. इसलिए रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को भी भीषण गर्मी की संभावना जताई है. दोहर 12 बजे तक ही छत्तीसगढ़ में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से पार ही गया है. मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने का आसार जताया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश की संभावना जताई है.




इन जिलों में तेजी से बढ़ है तापमान


आज 12 बजे तक रायपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा दूसरे जिलों की बात करें तो अंबिकापुर में 38.4, बिलासपुर में 40.4,जगदलपुर में 36.4 और राजनांदगांव में 33 डिग्री सेल्सियस तापमान महसूस किया जा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट की बात करें तो बलौदा बाजार 44.1, रायगढ़ 43,7,बिलासपुर 43.4, रायपुर 43. 2 और राजनांदगांव 43, कोरिया 40.7, सरगुजा 39.9, जशपुर 40.5, कबीरधाम 41, महासमुंद 42.6, कांकेर 40. 3, नारायणपुर 39.1, बीजापुर 40 और बस्तर मे 39.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.


दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश के आसार


बढ़ते गर्मी को लेकर रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में उत्तर पश्चिम से गर्म और शुष्क हवाओं का लगातार आगमन जारी है. जिसके कारण प्रदेश में राज्य के उत्तर और मध्य भाग में यानी रायपुर, बिलासपुर आहे दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. इसके साथ दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. इसके पीछे वजह ये है कि बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त, अपेक्षाकृत ठंडी हवा का आगमन प्रारंभ होने की संभावना है.


जाने कब बढ़ेगी की भीषण गर्मी
 
रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एच पी चंद्र ने है कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग में टेंपरेचर कम है. लेकिन बाकी संभगा में टेंपरेचर यानी मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सा में तापमान ज्यादा है. उन्होंने इस महीने मौसम में राहत मिलने का अनुमान लगाया है.मई में ही हीट वेव की कंडीशन हो सकती है. इस साल गर्मी ज्यादा रहने की संभावना है इसका मतलब ये है की मई पिछले साल इस बार ज्यादा गर्मी हो सकता है.