Chhattisgarh Weather News: कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जताई ये संभावना
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम बेहद ही गर्म हो रहा है, धूप कितनी तेज निकल रही है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है मौसम का तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है.
![Chhattisgarh Weather News: कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जताई ये संभावना Chhattisgarh weather update temperature crossed 40 degrees verious district ann Chhattisgarh Weather News: कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जताई ये संभावना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/14/f6b2b8e5db414b614975d6d934b0c3f91684065757254694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Weather News: छत्तीसगढ़ में फिर एक बार भीषण गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है. सुबह से लेकर रात तक गर्म हवाएं चल रही है. सुबह से तेज धूप से लोगो को परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है. उमस और पसीने से लोग बेहाल हो रहे है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में एक बार फिर तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है.
सुबह ही कर ले रहे हैं घर का जरूरी काम
मई महीने के दूसरे हफ्ते से छत्तीसगढ़ में गर्मी अपना भीषण रूप दिखाने लगा है. सुबह से ही सूरज की तेज किरणें लोगो को अब चुभने लगा है. इसके साथ ही सुबह से गर्म हवाएं चल रही है. लोग अपने घरों जरूरी काम सुबह ही कर ले रहे है ताकि दोपहर में तेज धूप और गर्मी से बच सके. भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग चेहरे पर कपड़े बांधकर घर से निकल रहे है. छत्तीसगढ़ में गर्मी का आलम यह है कि कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुँच गया है.
43.6 डिग्री से सबसे गर्म जिला रहा जांजगीर
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले अगले तीन दिनों में तापमान में और 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी. जिससे अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग में संभावना जताई है कि आने वाले 4 दिनों तक छत्तीसगढ़ के मौसम शुष्क रहेगा. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटो में प्रदेश का सबसे गर्म जिला जांजगीर रहा है जहाँ अधिक्तम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस रहा है.
इन जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार
जांजगीर - 43.6°C, राजनंदगांव - 42°C, मुंगेली - 41.9°C, दुर्ग - 41.6°C, धमतरी - 41.4°C, बलोद- 41.2°C, रायगढ़ - 41.2°C, बलौदा बाजार - 40.6°C बिलासपुर - 40.4°C, कोरबा - 40.4°C - दंतेवाड़ा - 40.2°C और रायपुर में तापमान 40.2°C रहा है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 3 दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh News: बस से भिजवाया जा रहा था 13 करोड़ का सोना, दुर्ग पुलिस ने किया जब्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)