Chhattisgarh Weather Update Today 03 June: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जून का महीना शुरू होते ही मानसून के करीब पहुंचने की ठंडक महसूस की जाती है. लेकिन इस साल मई से ज्यादा गर्मी जून में पड़ रही है. नौतपा (Nautapa) के एक सप्ताह गुजर जाने के बाद पारा 5 डिग्री तक चढ़ गया है. इससे अब लोग गर्मी से फिर परेशान हो रहे हैं. सुबह 9 बजे से ही चिलचिलाती धूप चुभने लगी है और दोपहर में गर्म हवा आग की तरह राहगीरों को जला रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ में 10 जून के आस-पास मानसून की दस्तक होती है. इससे पहले बस्तर संभाग में प्री मानसून की बारिश शुरू हो जाती है. इससे जून महीना शुरू होते ही मौसम ठंडा होने लगता है. लेकिन इस साल जून के शुरुआती दो दिनों से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. इन दो दिनों में तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में बलौदा बाजार जिले में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य में भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है.
जगदलपुर में 10 डिग्री तक बढ़ा तापमान
जगदलपुर के तापमान में पिछले दो दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार 31 मई को जगदलपुर में अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया, उसके अगले दो दिनों में 2 जून को 41 डिग्री तक पहुंच गया है. यानी करीब 10 डिग्री सेल्सियस तापमान अचानक से बढ़ गया है. इसी तरह राजनांदगांव में पिछले 24 घंटे में अधिकतम पारा 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. दूसरे प्रमुख शहरों के तापमान की बात करें तो रायपुर में 44 डिग्री, बिलासपुर में 44.2, पेंड्रा रोड में 41.8, अंबिकापुर में 40.6, जगदलपुर में 41 और दुर्ग में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है.
शुक्रवार को और चढ़ेगा पारा
मौसम केंद्र रायपुर ने शुक्रवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से नागालैंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इस कारण छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-