Chhattisgarh Weather: पूरे देश में कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कुछ इलाकों में बाढ़ की भी स्थिति बन गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो राज्य में भी मानसून के दस्तक देने बाद से कुछ दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है.  छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को सुबह से ही काले घने बादल मंडरा रहे हैं और कुछ जगहों पर बारिश भी शुरू हो गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि राज्य के दूसरे हिस्सों में भारी बारिश होगी.


इससे पहले छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के रायपुर और दुर्ग संभाग में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग में भी तापमान में वृद्धि हुई है. बिलासपुर संभाग में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है. सरगुजा संभाग में सामान्य से अधिक और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं दर्ज हुआ है. सभी संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: आयकर छापे के बाद सरकार को घेरने की तैयारी, पूर्व सीएम रमन सिंह ने मांगा CM Bhupesh का इस्तीफा


जानिए छत्तीसगढ़ में कहां हुई कितनी बारिश


छत्तीसगढ़ का सबसे अधिक तापमान वाला जिला महासमुंद रहा है. जहां पर अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में कुछ इलाकों में बारिश में बढ़ोतरी हुई है. जिनमें से मोहला में 11, मानपुर में 8, पखांजूर में 7, अंबागढ़ चौकी में 6, छुईखदान, दुर्ग, भैरमगढ़, डौंडी, भोपालपट्टनम में 5, बोड़ला, उसूर, अंतागढ़, डोंडीलोहारा, मैनपुर में 4, भानुप्रतापपुर, सुकमा, नारायणपुर, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, बीजापुर, छुरिया, बालोद, पंढरिया, खैरागढ़ में 3, पिथौरा, बसना, कोंडागांव, केशकाल, लोहंडीगुड़ा, नगरी, गंडई, पलारी, ओरछा और कवर्धा में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है और दूसरे स्थानों पर इससे कम बारिश दर्ज की गई है.


छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?


मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, भीलवाड़ा, मध्य प्रदेश, पेंड्रा, संबलपुर, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास आस-पास 4.5 किलोमीटर तक विस्तारित है. बुधवार को प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने और भारी बारिश होने की भी संभावना है.


ये भी पढ़ें- Raipur News: रायपुर में स्कूल सफाईकर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर नेशनल हाइवे किया जाम