Chhattisgarh Weather Update Today 16 July 2022: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में एक बार फिर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दबाव का क्षेत्र तटीय ओडिशा और उसके आस-पास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
मानसून द्रोणिका गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ, दिशा, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड, हीराकुंड बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दबाव के केंद्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इस द्रोणिका का असर छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी पड़ने वाला है और खासकर दक्षिण बस्तर में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा होने की पूरी संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ महीने में प्राकृतिक आपदाओं से 26 लोगों की मौत, 219 जानवरों की गई जान
इन जगहों पर हो रही है बारिश
इधर मौसम विभाग से मिली जानकारी के बाद बस्तर संभाग के सातों जिलों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और एसडीआरएफ की टीम को मुस्तैद रहने को कहा गया है. पहले ही बारिश ने खासकर सुकमा और बीजापुर जिले में जमकर तबाही मचाई है. ऐसे में शनिवार और रविवार को भारी बारिश की चेतावनी मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. इस बीच छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुबह से ही द्रोणिका का असर देखने को मिल रहा है. घने काले बादल छाए होने के साथ सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा में शनिवार सुबह से ही एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है.
अगले 48 घंटों तक भारी बारिश होने का अनुमान
बारिश शुरू होने के साथ ही अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक द्रोणिका का असर अगले 48 घंटों तक बने रहेगा और लगातार मूसलाधार बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है. पहले ही बस्तर में पिछले 7 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और कई गांव टापू बन गए हैं. ऐसे में एक बार फिर 48 घंटों तक भारी बारिश होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है. हालांकि, प्रशासन ने मौसम विभाग से मिले अलर्ट के बाद बाढ़ आपदा प्रबंधन को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है.