Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों में 'लू' अपने चरम पर है. छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. ऐसे में मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पहले ही लू चलने की चेतावनी जारी कर चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में दुर्ग संभाग (Durg Division) और बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही बिजली गिरने की भी आशंका है.

 

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सारंगढ़ में दर्ज हुआ. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान डूमर बहार में रिकॉर्ड किया गया. सारंगढ़ का अधिकतम तापमान 42.7 डिग्री और डूमर बहार में न्यूनतम तापमान 22. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है अगले 24 घंटे में उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है. साथ ही यहां से तेलंगाना तक एक द्रोणिका 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके कारण दुर्ग संभाग के उत्तरी जिलों में और बिलासपुर संभाग के जिलों में आज बारिश हो सकती है.

 

तापमान में नहीं होगा कोई खास परिवर्तन

 

प्रदेश के उत्तर में उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण छग में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बारिश का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छग में रहने की संभावना है. गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है.

 

अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में इतना रह सकता है तापमान


  • रायपुर 41.9 डिग्री

  • माना एयरपोर्ट में 41.7 डिग्री सेल्सियस

  • बिलासपुर 44.0

  • पेंड्रा रोड 41.2

  • अंबिकापुर 40

  • जगदलपुर 37.1

  • दुर्ग 41.2

  • राजनांदगांव 42.5

  • बलौदाबाजार 42.4

  • मुंगेली 43

  • अगले 24 घंटों में बिलासपुर का तापमान सबसे ज्यादा रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Temperature Report: किस राज्य के किन-किन शहरों में गुरुवार को दर्ज हुआ सबसे ज्यादा तापमान, देखें पूरी लिस्ट


Koriya: कलेक्टर का रियलिटी चेक, जेनेरिक की जगह मिले ब्रांडेड दवाइयों के प्रिस्क्रिप्शन, चार डॉक्टरों को नोटिस