(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में तेजी से चढ़ रहा पारा, आज भी कई जगहों पर हो सकती है बारिश, जानें- मौसम का हाल
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों की बात करें तो रायपुर में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री, पिछले 24 घंटे में 2.8 डिग्री बढ़कर पेंड्रा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया है.
Chhattisgarh Weather Update Today 22 May: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश का असर कम होते ही पारा चढ़ गया है. राज्य के कई जिलों में पारा 1 से 3 डिग्री तक बढ़ा है. इसके चलते तेज गर्मी महसूस हो रही है. न्यूनतम तापमान में भी 1 से 3.5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. मौसम केंद्र रायपुर (Mausam Kendra Raipur) ने अगले कुछ दिनों तक पारा के बढ़ने का अनुमान लगाया है. इसके साथ ही कुछ जिलों में बारिश के भी आसार हैं. बस्तर संभाग (Bastar Division) में बारिश का असर कम होते ही पारा 3.4 डिग्री तक ज्यादा दर्ज हुआ है.
पिछले 24 घंटे में जगदलपुर में अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है, जो शुक्रवार की तुलना में 3.4 डिग्री अधिक है. इधर मैदानी जिलों में पारा 42 से 45 के आस-पास बना हुआ है. शनिवार को पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बिलासपुर जिले में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बिलासपुर में पिछले 24 घंटे में 3 डिग्री तापमान बढ़ा है. इससे लगे जिलों में भी पारा 44 डिग्री के आस-पास रहा.
शनिवार शाम फिर चली कई शहरों में आंधी
छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों की बात करें तो रायपुर में अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री, पिछले 24 घंटे में 2.8 डिग्री बढ़कर पेंड्रा का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया है. अंबिकापुर में 41.9 डिग्री, दुर्ग में 40.6 डिग्री, कोरिया में 42.2 डिग्री,कोरबा 43.5 डिग्री, महासमुंद में 44.5 डिग्री और धमतरी में 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों में शनिवार शाम गर्मी से राहत की बारिश भी हुई है. रायपुर और जशपुर सहित कई जिलों में शाम होते ही अंधड़ चलने के साथ बारिश हुई. इससे रात में हवा ठंडी चलीऔर न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है.
रविवार को भी बारिश के आसार
मौसम केंद्र रायपुर ने 22 मई को भी एक-दो स्थानों में बारिश का अनुमान लगाया है, लेकिन गर्मी बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा. रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसके चलते प्रदेश में रविवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वहीं प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें-