Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में बारिश ने पारा 3 से 6 डिग्री तक गिरा दिया है. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पारा 44 डिग्री से गिरकर 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग (Bastar Division) में शनिवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं. ऐसे में सूरज की तपिश से लोगों राहत मिल सकती है. गौरतलब है कि बस्तर संभाग में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है.

 

वहीं शुक्रवार देर रात राजधानी रायपुर में भी तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इसके अलावा मैदानी जिलों में तेज गरज-चमक से बारिश हुई. इसी कारण से शुक्रवार को तापमान 6 डिग्री तक गिर गया है. मौसम विभाग का कहना है कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और उससे लगे छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है, जिसके कारण बारिश हो रही है. राज्य में आज भी उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से हवा और दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से हवा आने की संभावना है. शनिवार को भी बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

सोमवार को फिर बढ़ेगा तापमान

 

रायपुर के मौसम विज्ञानियों ने बताया कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. इसका असर अगले दो दिनों तक रह सकता है. ऐसे में रविवार को भी बारिश के आसार हैं, लेकिन सोमवार से फिर पारा चढ़ सकता है. इस दौरान तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. वहीं राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है और शाम तक या रात में हल्की बारिश हो सकती है.

 

यहां दर्ज हुई इतनी बारिश

 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पखांजूर में 7 से.मी. बारिश दर्ज की गई है. इसी तरह सरायपाली में 4, कुनकुरी, मैनपुर, दुलदुला, भानुप्रतापपुर, धमधा में 3, दरभा बागबहरा, अंतागढ़, राजनांदगांव, दुर्गकोंदल में 2, बालोद, बेरला, गुरुर, पिथौरा, डौंडी, माना- रायपुर एपी, मानपुर जशपुरनगर, दुर्ग, कुरुद, छूरा मगरलोड, महासमुंद रायपुर में 1 से.मी. बारिश हुई है.

 

इन जिलों में नीचे गिरा पारा 

 

शुक्रवार को माना एयरपोर्ट में अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से 5 डिग्री तक कम है. इसी तरह बिलासपुर 37 डिग्री, पेंड्रा रोड 36.6, अंबिकापुर 37 डिग्री, जगदालपुर 34.8 डिग्री जो सामान्य से 3 डिग्री कम, दुर्ग 36.8 डिग्री जो सामान्य से 4 डिग्री कम है. राजनांदगांव 35.5 सामान्य से 3 डिग्री कम है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कोरिया 37, कोरबा 36.6, महासमुंद 35.4, कांकेर 34, बीजापुर 38.1, धमतरी 34.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

 

ये भी पढ़ें-