Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नौतपा (Nautapa) का आज पांचवा दिन है. बीते चार दिनों में पारा नहीं चढ़ा है और तापमान 40 डिग्री के आस-पास बना हुआ है. इससे लोगों को नौतपा में गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि हर दिन शाम को मौसम का मिजाज बदलता है. तेज आंधी के साथ हल्की बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आ रही है. पिछले 24 घंटे में सामान्य से 4 डिग्री तक पारा लुढ़का है.

 

दरअसल नौतपा के साथ-साथ हल्की बारिश शुरू हुई है. इस कारण नौतपा इस बार नहीं तपा रहा है. पांचवें दिन भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है. ऐसे में दोपहर की तेज धूप शाम तक बादल में ढक जाएंगे. मौसम केंद्र रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 .1 डिग्री डूमर बहार में और सबसे अधिकतम तापमान 42.1 कुरुद में दर्ज किया गया. राज्य के प्रमुख शहरों की बात करें तो रायपुर में 40.6, बिलासपुर में 38.8, पेंड्रा रोड में 37.4, अंबिकापुर में 36.6, जगदलपुर में 38.4, दुर्ग में 40.8 और राजनांदगांव में 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

 

इस कारण हर दिन हो रही है बारिश

 

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बीते एक सप्ताह से हल्की बारिश हो रही है. इससे राज्य के वातावरण में गर्मी का अहसास कम हुआ है. हालांकि उमस बढ़ गई है. इस बीच रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इससे प्रदेश में निम्न स्तर पर उत्तर पश्चिम हवाओं का आगमन लगातार जारी है, जिसके कारण अधिकतम तापमान के गिरने की संभावना नहीं है और आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

ये भी पढ़ें-