Chhattisgarh Weather Update 30 May Today: केरल (Kerala) में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में राज्य में कुछ दिन और उमस भरी गर्मी जारी रहेगी, हालांकि कुछ स्थानों पर सोमवार को हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इससे पहले पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. दूसरी तरफ अधिकतम तापमान की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) में तापमान में वृद्धि हुई है. बाकी संभागों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में सामान्य से कम और बाकी संभागों में तापमान सामान्य रहा है. न्यूनतम तापमान में छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. पिछले 24 घंटों में बिलासपुर संभाग में अधिक और सरगुजा संभाग में कम के साथ-साथ दूसरे संभागों में तापमान सामान्य रहा है. छत्तीसगढ़ में सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला अंबिकापुर रहा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मुंगेली में दर्ज किया गया है. अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है तो मुंगेली में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
सोमवार को कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ में मौसम?
केरल में समय से 2 दिन पहले दक्षिण-पश्चिम मानसून का दस्तक हो चुका है. एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में उत्तर-पश्चिम हवा के प्रभाव से अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. प्रदेश में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ भी चलने का अनुमान है. अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर अकाशी बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.
ये भी पढ़ें-