Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी के सारे पुराने रिकॉर्ड टूटे, दर्ज हुआ अब तक का सबसे ज्यादा तापमान
Chhattisgarh Weather Update: जून महीने की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में पारा रोजाना चढ़ रहा है. भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों का बुरा हाल है. गर्मी इतनी तेज है कि रोजाना पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं.
Chhattisgarh Weather Update Today 5 June: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मानसून (Monsoon) आने से पहले गर्मी ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राज्य में पहली बार जून में पारा 47.6 डिग्री तक पहुंचा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जून 2012 में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. इससे ज्यादा पहली बार 4 जून को रिकॉर्ड हुआ है. छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे गर्म दिन शनिवार रहा है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जून का महीना कितना तपा रहा है.
दरअसल जून की शुरुआत के साथ ही पारा रोजाना चढ़ रहा है. भीषण गर्मी के प्रकोप से लोगों का बुरा हाल है. सूर्य की किरणें आग की तरह बरस रही हैं. गर्मी इतनी तेज है कि रोजाना पुराने रिकॉर्ड टूट रहे हैं. बीते 3 जून को मुंगेली में 46.1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ था जो इस साल का सबसे ज्यादा पारा था. इसके अगले ही दिन मुंगेली में सूर्य की तपिश और तेज हुई. इस वजह से छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. शनिवार को मुंगेली जिले में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
जांजगीर चांपा में 3 जून 1978 को 47.2 डिग्री दर्ज हुआ था तापमान
रायपुर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जून के महीने में अब तक सबसे अधिक तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. रायपुर में 11 जून 1931, 1 जून 1988 और 8 जून 1985 में रिकॉर्ड किया गया था. इसके अलावा बिलासपुर में 2 जून 2012 को यह रिकॉर्ड हुआ था. वहीं जांजगीर चांपा जिले में भी 3 जून 1978 में रिकॉर्ड हुआ था. पूराने रिकॉर्ड देखने से यह भी पता चलता है कि पहले भीषण गर्मी रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर चांपा जैसे जिलों में रिकॉर्ड की गई है, लेकिन 2022 में पूरे गर्मी के सीजन में मुंगेली जिले में ही तापमान हाई रहा है.
2012 तक बिलासपुर जिले का हिस्सा था मुंगेली
इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है कि मुंगेली में इससे पहले तापमान मापने की मशीन नहीं लगाई गई थी. मुंगेली 2012 तक बिलासपुर जिले का हिस्सा रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर संभाग में पारा फिर कम हुआ है. 40 से सीधे 34 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं सरगुजा संभाग में तापमान 40 डिग्री के पार हो चुका है. यानी बस्तर संभाग में गर्मी से लोगों को राहत मिल रही है. मध्य छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है. तापमान 45 डिग्री के ऊपर चल गया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में हीट वेव की स्थिति है.
'लू' का अलर्ट जारी
पिछले दो दिन से यहां 'लू' का अलर्ट था. रविवार को भी कई जिलों में लू चलने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. छत्तीसगढ़ मुंगेली के बाद बलौदा बाजार जिले में 47.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा दूसरे जिलों की बात करें तो धमतरी कुरूद में 46.3, सारंगढ़ में 46.6, नया रायपुर में 45.8, बिलासपुर में 45.5, महासमुंद में 44.8, रायपुर में 45,अंबिकापुर में 42.1, जगदलपुर में 34.1, दुर्ग में 44.6 और राजनांदगांव में 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Surajpur News: सूरजपुर के इस गांव में सरकारी जमीन पर लोगों ने किए अतिक्रमण, नहीं हुई अब तक कार्रवाई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)