Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में इन दिनों लोग गर्मी के साथ उमस से खासा परेशान हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 36 से 48 घंटे गर्मी और उमस दोनों से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. प्रदेश के कुछ संभागों में रविवार को बादल छाए रह सकते हैं. इसी के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी, जिससे गर्मी में थोड़ी कमी आएगी. इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में दोबारा गर्मी का सितम देखने को मिलेगा.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा विदर्भ के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका विदर्भ से कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से गरम और शुष्क हवा के साथ ही दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से अपेक्षाकृत ठंडी और नमी युक्त हवा आ रही है. 8 मई को राज्य के उत्तरी भाग में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही गरज-चमक और छींटें पड़ने की संभावना है. वहीं गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर अंधड भी चलने की संभावना है.


इन इलाकों में हो सकती है बारिश


छत्तीसगढ़ में आने वाले 24 घंटे में उत्तरी भाग के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही अंधड़ भी चलने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों पर बिजली भी गिरने का अनुमान है. हालांकि कुछ जगहों पर बारिश होने से मौसम में नमी और ठंडी हवा चलेगी. इसके बाद आने वाले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के उत्तरी भागों में असानी तूफान का थोड़ा असर देखने को मिलेगा. जिससे कुछ इलाकों में तेज हवाएं और बारिश होने आसार हैं. साथ ही गर्मी से उन इलाकों के लोगों को थोड़ी-बहुत राहत भी मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आसान हुआ जाति और निवास प्रमाण पत्र बनवाना, जानें- राज्य सरकार के नए आदेश के बारे में


Chhattisgarh Politics: बस्तर दौरे से लौटते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने दिया बड़ा बयान, बोले इज्जत देना आप नहीं सिखा सकते