एक्सप्लोरर
Advertisement
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 'असानी' तूफान का असर कम होते ही गर्मी का दौर शुरू, अगले दो दिनों में इतना हो सकता है पारा
Chhattisgarh Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री तक अधिकतम तापमानों में वृद्धि होने की संभावना है. इससे राज्य में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है.
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चक्रवाती तूफान 'असानी' (Asani Cyclone) का असर कम होते ही चिलचिलाती धूप परेशान करने लगी है. शुक्रवार को पारा 43 डिग्री के पार हो गया है. असानी चक्रवात के चलते पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में गर्मी से राहत मिल रही थी. इस दौरान न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिर गया था, लेकिन अब फिर से भीषण गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ेगा. दरअसल मध्य छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में तापमान 3 डिग्री तक एक दिन में बढ़ा है. अधिकतम तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हुई है.
पूरे प्रदेश में शुक्रवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान मुंगेली जिले में 43.3 डिग्री दर्ज किया गया है. बढ़े हुए तापमान की वजह से भीषण गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. सुबह 8 बजे के बाद से ही शाम 5 बजे तक धूप चुभने लगती है, लेकिन इसके बाद भी उमस से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. रायपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री तक अधिकतम तापमानों में वृद्धि होने की संभावना है. इससे राज्य में तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है. वहीं कुछ इलाकों में बारिश के भी आसार हैं.
हल्की बारिश का भी अनुमान
उन्होंने बताया कि एक पूरब-पश्चिम द्रोणिका, पश्चिम मध्य प्रदेश से झारखंड तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस बीच राज्य के बिलासपुर संभाग में पारा लगातार चढ़ते जा रहा है. मुंगेली में 43.3, सारंगढ़ में 41.5, बिलासपुर में 40.4, पेंड्रा में 40, बलौदा बाजार में 42.3, रायपुर में 40.7, अंबिकापुर में 38.1, जगदलपुर में 35.4, दुर्ग में 40.2, राजनांदगांव में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement