Chhattisgarh Weather Report: बुधवार को दोपहर के बाद से उत्तरी छत्तीसगढ़ (North Chhattisgarh) के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. इसकी वजह से भीषण गर्मी के प्रकोप में कमी आने की संभावना जताई जा रही है. बुधवार को अचानक तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश ने लोगों का राहत दी है. सरगुजा संभाग (Surguja Division) के मौसम वैज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट (Akshay Mohan Bhatt) ने बताया कि इस समय मौसम के मिजाज के बदलने के पीछे दो कारण हैं. उनके मुताबिक मंगलवार को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था. उससे पहले बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी युक्त हवा आई थी.

 

अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम बदल जाता है और फिर हवाओं के साथ बारिश के आसार बन जाते हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी की ओर से नमी युक्त हवा आने से उत्तरी छत्तीसगढ़ के कोरिया, सूरजपुर, अम्बिकापुर और बलरामपुर में मौसम में बदलाव हुआ. साथ ही इन जिलोंं के अधिकांश इलाकों में धूल भरी आंधी, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बन गए हैं.

 

दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तीन दिन पहले बदला गया था मौसम

 

उन्होंने बताया कि मंगलवार को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के तीन दिन पहले से ही बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा चल रही है, जिससे बिलासपुर समेत दक्षिणी छत्तीसगढ़ में तीन दिन पहले मौसम बदला था. इसके बाद अब उसका और पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग मे पड़ रहा है. यही नहीं इसका असर बिलासपुर और रायपुर संभाग समेत पूरे छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है.

 

इस दिन तक रह सकता है पश्चिमी विक्षोभ का असर

 

फिलहाल बारिश के बाद तापमान में गिरावट आने की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर अगले दो दिन यानी 15 अप्रैल के आस-पास तक रह सकता है. उन्होंने कहा कि बुधवार को अधिकतम तापमान में गिरावट इसलिए नहीं हुई, क्योंकि मौसम का मिजाज अधिकतम तापमान तक पहुंचने के बाद बिगड़ा है. लेकिन आने वाले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने का अनुमान है.

 

ये भी पढ़ें-