छत्तीसगढ़ सरकार की एक फ्लैगशिप योजना हाट बाजार क्लिनिक की चर्चा देश ही नहीं अब विदेश में होगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने छत्तीसगढ़ की हाट बाजार क्लीनिक योजना की सराहना की है. डब्ल्यूएचओ ने छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएम हाउस में विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज किया है. इस फिल्म को अब विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनेवा स्थित मुख्यालय में दिखाई जाएगी.


WHO ने तारीफ में कह दी बड़ी बात


डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डॉ. हिल्डे डी. ग्रीव ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की तारीफ में कहा कि राज्य के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिल रहा है. यह इनोवेशन देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूएचओ ने इस डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण कराया है, जिससे इस योजना का प्रचार प्रसार अन्य राज्य ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो सकेगा. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भी जमकर तारीफ की है.


हाट बाजार में मिल रहा है इलाज की निशुल्क सुविधा


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि हाट बाजार क्लिनिक योजना के माध्यम से अब तक 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ आज वनांचल क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को भी मिल रहा है. जो लोग अस्पताल से दूरी होने की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते थे, वे आज अपने घर के पास इस योजना के माध्यम से इलाज करा रहे है.


400 से अधिक मेडिकल मोबाइल गाड़ियों का हो रहा संचालन


छत्तीसगढ़ में 429 मेडिकल मोबाइल वाहनों की मदद से राज्य के 1798 हाट-बाजार क्लिनिक योजना का संचालन किया जा रहा है. अब तक 1 लाख 28 हजार से अधिक हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से पिछले 4 सालों में 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हुई है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोग हाट-बाजार में अवश्य जाते हैं. यहां चिकित्सा दल और डॉक्टरों की मौजूदगी, निःशुल्क जांच और दवाइयों की सुविधाएं उपलब्ध होने से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच और इलाज कराने लगे है. हाट-बाजार क्लिनिक योजना का मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान और मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की सफलता में प्रभावी भूमिका रही है. इस योजना के संचालन से बस्तर में डायरिया के प्रकरण काफी कम हुए हैं. 


इस योजना से 60 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क मिलती है


हाट-बाजार क्लीनिक योजना में 10 प्रकार की जांच और 60 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क दी जा रही हैं. इस योजना में 57 लाख 35 हजार से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया और 25 लाख से अधिक लोगों ने पैथोलॉजी जांच कराई है. हाट बाजार क्लीनिक योजना में गर्भवती माताओं की जांच, संक्रामक और असंक्रामक बीमारियों की जांच, नेत्र रोग जांच, कुपोषण जांच, चर्म रोग, मधूमेह, टीबी, कुष्ठरोग, उच्च रक्तचाप तथा एचआईवी जांच और परिवार नियोजन संबंधी सलाह लोगों को दी जा रही है. इन क्लिनिकों में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है.


इसे भी पढ़ें:


Reservation In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 76% तक पहुंच जाएगा रिजर्वेशन! आरक्षण से जुड़े दो विधेयकों पर मंत्रिमंडल ने लगाई मुहर