Bastar Wi-Fi Service: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का बस्तर (Bastar) पिछले 4 दशकों से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है. आज भी आधुनिकता के युग में काफी पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है. कनेक्टिविटी की सुविधाओं को लेकर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में कई विकास कार्य किए जाने हैं. हालांकि, जिला प्रशासन के प्रयास से अब नक्सल प्रभावित गांव पहली बार इंटरनेट की सुविधा से जुड़ रहे हैं और यहां भी मोबाइल सेवा और इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल तोकापाल और बस्तर ब्लॉक के ऐसे गांव में इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है, जहां कभी ग्रामीणों को इंटरनेट की सुविधा नहीं मिल पाती थी.

 

तोकापाल के कई गांव नक्सल प्रभावित होने की वजह से यहां मोबाइल टॉवर नहीं लग पाए थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों के प्रयास से अब यहां भी मोबाइल सेवा शुरू हो गई है. बीएसएनएल के सहयोग से जिला प्रशासन ग्रामीणों को नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. तोकापाल और बस्तर विकासखंड के करीब 108 गांव के लोग वाई-फाई की सुविधा से जुड़ रहे हैं और इन गांवो में कई गांव नक्सल प्रभावित हैं. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से कनेक्टिविटी की कवायद प्रशासन के द्वारा की जा रही थी, नक्सल भय होने की वजह से यहां मोबाइल टावर नहीं लग पा रहा था. आधुनिकता के युग में भी यहां के ग्रामीण इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा से नहीं जुड़ नही पा रहे थे, लेकिन बीएसएनल के सहयोग से इन अंदरूनी इलाकों में मोबाइल सेवा की शुरुआत की गई.

 


 

बीएसएनल के साथ हुआ एमओयू

अब इन गांवों में वाई-फाई की सुविधा यहां के ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए बीएसएनल के साथ जिला प्रशासन ने एमओयू भी किया है. अब इन ग्रामीण इलाकों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने के साथ ही ई गवर्नेस, पारदर्शिता और व्यापार करने की भी सुगमता आएगी. सामाजिक और आर्थिक विकास में भी ग्रामीणों को मदद मिलेगी. कलेक्टर ने बताया कि बस्तर विकासखंड के 73 और तोकापाल ब्लॉक के 35 गांव में  नि:शुल्क वाई-फाई की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसका मेंटेनेंस का कार्य बीएसएनएल द्वारा ही किया जाएगा.

 

इंटरनेट के माध्यम से बच्चे कर सकेंगे पढ़ाई

उन्होंने कहा कि इन इलाकों में 10 एमबीपीएस की स्पीड से वाई-फाई हाट बाजार, पंचायत भवन और सार्वजनिक जगहों पर उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही बच्चे भी इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ ही राज्य और केंद्र सरकार की अलग-अलग शासकीय योजनाओं की जानकारी लेकर इनका लाभ अब यहां के ग्रामीण ले सकेंगे. आने वाले कुछ महीनों में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दरभा ब्लॉक के गांवों को भी इस वाई-फाई इंटरनेट और मोबाइल सेवा से जोड़ने की कवायद चल रही है.