Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सरगुजा (Surguja) जिले के मैनपाट विकासखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का खरीफ सीजन में उत्पात बढ़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में ग्राम ललेया, सरभंजा और केसरा में विचरण करते हुए हाथियों ने लगभग छह हेक्टेयर में लगे 17 किसानों की धान की फसल रौंद खराब कर दी. किसानों का कहना है कि जंगली हाथियों का दल खेतों से गुजरता है तो उनके पैरों से दबकर फसलें बर्बाद हो जाती हैं. 


मौजूदा समय में धान की फसल काफी छोटी है, जिसके चलते पैरों से दबने पर इन फसलों के दुबारा खड़े होने की संभावना खत्म हो जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन हाथियों का दल एक साथ विचरण कर रहा है. मैनपाट और रायगढ़ सरहद के जंगल में दिनभर विचरण करने के बाद हाथियों का दल शाम होते ही बस्ती की ओर रूख कर लेते हैं. इधर हाथियों के उत्पात के चलते ग्रामीण रतजगा करने के लिए मजबूर हो रहे हैं.


वन कर्मचारी कर रहे हैं निगरानी
इधर मैनपाट वनपरिक्षेत्र के रेंजर फेंकू प्रसाद चौबे के नेतृत्व में वन विभाग का अमला हाथियों की निगरानी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क भी कर रहा है. हाथियों का दल जिस ओर विचरण करता है उस ओर से लगे बस्तियों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है. रेंजर चौबे ने बताया कि हाथियों का दल मैनपाट और बोरो रेंज के सरहदी इलाके में लंबे समय से डटा हुआ है और रात होते ही हाथियों का दल भोजन की तलाश में बस्तियों की ओर निकल जाते है. हाथी विचरण वाले इलाके से लगे बस्ती के ग्रामीणों को सुरक्षा के मद्देनजर पंचायत भवन और आंगनबाड़ी भवन में अस्थाई रूप से शरण भी दिया जा रहा है.



ABP C Voter Survey: भूपेश बघेल या टीएस सिंह देव? CM की रेस में कौन आगे? सर्वे में BJP के नेता को लेकर भी खुलासा