Balod News: बालोद में फिर शुरू हुआ जंगली हाथियों का आतंक, बुजुर्ग महिला को कुचलकर उतारा मौत के घाट
Balod Elephant Terror: वन विभाग के द्वारा क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. साथ ही यह भी बोला जा रहा है कि घर से खेतों की ओर और जंगल की ओर ज्यादा दूर ना जाए.
Chhattisgarh Bews: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक बढ़ने लगा है. दरअसल, दंतैल हाथी ने एक बुजुर्ग महिला को पटक कर मौत के घाट उतार दिया है. इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जंगली हाथी ग्रामीणों के घरों तक पहुंच रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है. इसके साथ ही वन विभाग की ओर से मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है.
दरअसल, बालोद जिला के डौंडी वन परीक्षेत्र के कुंजकन्हार गांव में रहने वाली 60 वर्ष की बुजुर्ग महिला गीता बाई सुबह शौच के लिए गई थी. इस दौरान उसे अंदाजा नहीं था कि जिस जगह वह शौच के लिए जा रही है उसी तरफ जंगली हाथी मौजूद है. जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला को देखते ही उस पर हमला कर दिया. हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने बुजुर्ग महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
इस घटना से कुंजकन्हार गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं वन विभाग के द्वारा क्षेत्र से लगे आसपास के गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है. साथ ही यह भी बोला जा रहा है कि घर से खेतों की ओर और जंगल की ओर ज्यादा दूर ना जाए. वहीं वन विभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुआ है और जंगली हाथियों को जंगल की ओर भागने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि, इससे पहले भी बालोद जिले में जंगली हाथियों के ने कई लोगों की जान ली है. इसके साथ ही किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. जंगली हाथियों के दल ने एक बार फिर बालोद जिले में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है.