Chhattisgarh: देश का अगला फिल्म सिटी बनेगा छत्तीसगढ़, 250 एकड़ में होगा इसका निमार्ण, यहां देखी गई जमीन
Film City: छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. संस्कृति मंत्री और सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने आज महासमुंद में फिल्म सिटी के लिए लोकेशन देखा है.
Chhattisgarh Film City: छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड की बढ़ती दिलचस्पी के बाद राज्य में फिल्म सिटी निर्माण की लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. रायपुर के पड़ोसी जिला महासमुंद में संस्कृति मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने लोकेशन देख लिया है. एक ही जगह पर 250 एकड़ से अधिक जमीन देखी गई है. इसी लोकेशन में फिल्म सिटी निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा है.
संस्कृति मंत्री ने किया साइट विजिट
दरअसल बुधवार को महासमुंद जिले के बिरबिरा गांव में फिल्म सिटी बनाने को लेकर संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ संस्कृत मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे थे. उन्होंने पूरे इलाके का निरीक्षण किया है. साइट विजित में में इस इलाके में 250 एकड़ जमीन चिंहित किया गया है. ये लोकेशन नया रायपुर के भी करीब है इस लिहाजा फिल्मी सितारों के लिए ये जगह ठीक हो सकती है. छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान फिल्म सिटी निर्माण की जानकारी दी है.
पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगी कृति सेनन
राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण से राज्य के हजारों कलाकारों को और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा इससे राज्य की छवि बेहतर होती जाएगी. क्योंकि पिछले 2 दशक से छत्तीसगढ़ की नक्सलगढ़ के रूप में पहचाना दी जा रही थी. छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ बहुत खूबसूरत है. सिनेमा के सॉफ्ट पॉवर से छत्तीसगढ़ के लिए नजरिया बदल रहा है. पिछले एक साल में करीब 15 वेब सीरीज सहित फिल्म शूट हो चुकी है. उन्होंने ये भी बताया कि पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की भी एक फिल्म छत्तीसगढ़ में शूट होगी. पिछले साल अक्षय कुमार आए थे तो उन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती की तारीफ की थी.
रायपुर में चल रही है स्वरा भास्कर की फिल्म शूटिंग
गौरतलब है कि फिल्म सिटी निर्माण की लेकर कई सालों से छत्तीसगढ़ में चर्चा हो रही थी. लेकिन पहली बार कागज से मैदान में टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि संस्कृति विभाग जल्द ही फिल्म सिटी निर्माण के प्रस्ताव को कैबिनेट में रख रखती है. इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं इन दिनों बॉलीवुड की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी रायपुर पहुंची हुई है. उनकी एक फिल्म की शूटिंग रायपुर में हो रही है. ये फिल्म पूरी तरह से छत्तीसगढ़ में शूट होगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: डरावनी फिल्मों की तरह हत्या की कहानी, हत्यारे को आते थे भयानक सपने इसलिए खोल दिया राज