Chhattisgarh News: भारत सरकार(Indian government) की नीति आयोग(Policy Commission) की डेल्टा रैकिंग में छत्तीसगढ़ राज्य(Chhattisgarh State) ने ऊंची छलाँग लगाया है. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला(Rajnandgaon District) को पूरे भारत मे तीसरा स्थान(Third Place) मिला है. कृषि और जल संसाधन के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला को नीति आयोग ने तीसरा स्थान दिया है. इस उपलब्धि पर सीएम भुपेश बघेल(Bhupesg Baghel) ने अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दिया है. 


नीति आयोग ने राजनांदगांव जिला को भारत मे दिया तीसरा स्थान, सीएम ने दी बधाई
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला अंतर्गत कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र के लिए जारी डेल्टा रैंकिंग में राजनांदगांव जिले को देश में तीसरा स्थान मिला है. नीति आयोग द्वारा इस उपलब्धि के लिए चैम्पियन ऑफ चेंज के तौर पर जिले की सराहना की गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने जिला प्रशासन और पंचायत, कृषि एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है.


जानिए सीएम भुपेश बघेल ने क्या कहा
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि कृषि एवं जल संसाधन के क्षेत्र में जिले में बहुत अच्छा काम हुआ है. नीति आयोग द्वारा जारी इंडिकेटर्स जैसे माईक्रो इरिगेशन से रकबे में वृद्धि, मनरेगा अंतर्गत तैयार जल स्रोत, पशुओं के टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान तथा कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी कर राजनांदगांव जिले ने यह सफलता हासिल किया है. 


देश के सबसे विकसित जिला में राजनांदगांव को डेल्टा रैंकिंग मिला तीसरा स्थान
आपको बता दे कि मई 2023 में जारी डेल्टा रैंकिंग में देश के सबसे विकसित आकांक्षी जिलों में राजनांदगांव जिले ने तीसरा स्थान हासिल किया है. राज्य सरकार के द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे- सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं से जिले में कृषि एवं नवीनतम तकनीक से किसानों में खुशहाली आयी है. वहीं जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी नवाचारी पहल से अच्छे परिणाम मिला हुए है.


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Election: अरविंद केजरीवाल की छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी रणनीति, 20 हजार गांवों में बनाई जा रही समिति, बस्तर में बड़ी सभा