Durg Corona Update: छत्तीसगढ़ में तो वैसे कोरोना संक्रमितों की दरों में कमी देखने को मिल रही है. लेकिन कोरोना से मौत की बात की जाए तो मौतों के आंकड़ो में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में यह देखा गया है कि जो मौते हो रही है वे या तो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे या वे लोग अपना वेक्सीन के दोनों डोज पूरा नहीं कर पाए थे. दुर्ग कलेक्टर डॉ नरेंद्र सर्वेश्वर भूरे का कहना है कि कोरोना से जो मौतें हुई हैं, उनमें से 80 से 85 फ़ीसदी लोग या तो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. या फिर वही पूरी तरह से वेक्सीन के दोनों डोज नहीं लगाए हुए थे. जिसकी वजह से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनका शरीर सक्षम नहीं था, इस वजह से ऐसे लोगों की ज्यादा मौतें हो रही है.
जिन लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो गया है वे जल्द हो रहे ठीक
कोरोना के तीसरी लहर में ये बात देखने को मिल रही है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है वे लोग घर पर ही होम आइसोलेशन में ही रहकर 3 से 4 दिनों में पूरी तरह से ठीक हो जा रहे है. जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लिया है, उन लोगों का शरीर कोरोना से लड़ने में सक्षम है. यही वजह है तीसरी लहर में जो लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं वे लोग जल्दी ठीक हो जा रहे हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना का दुर्ग जिले में ये रहा आंकड़ा
दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटों में 243 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. और दो लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके अलावा अस्पताल से 42 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. साथ ही जो लोग होम आइसोलेशन में थे, उनमें से 682 लोग अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1470 है. बता दें कि दुर्ग जिले में अबतक कोरोना से 1861 लोगों मौत हो चुकी है. दुर्ग जिले में अबतक के कोरोना के आंकड़ों की बात की जाए तो जिले में अब तक 114005 लोग पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से 15393 लोग अस्तपाल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. और 95281 होम आइसोलेशन में ही ठीक हो चुके हैं. जिले में अब तक 110674 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. दुर्ग जिले में अब 1470 कोरोना संक्रिमित मरीज एक्टिव हैं.
कलेक्टर ने की अपील
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश नरेंद्र भूरे ने लोगों से अपील की है कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगाए हैं. वह लोग जल्द ही वैक्सीन लगवा लें क्योंकि कोरोना वायरस से लड़ने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है, इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की है.
यह भी पढ़ें-
Union Budget 2022 India: सीएम भूपेश बघेल ने बजट को बताया ‘दिशाहीन’, कहा- इसमें किसी के लिए कुछ नहीं