Chhattisgarh News: सरगुजा में जंगली हाथी ने कुचलकर महिला को मार डाला, खेत से लौट रही थी घर
सरगुजा जिले में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि जिले के लुण्ड्रा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत रीरी डांडपारा गांव में यह घटना घटी.
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई. वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के लुण्ड्रा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत रीरी डांडपारा गांव में जंगली हाथी के हमले में खनखनी नगसिया (55) की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि गुरुवार शाम नगसिया किसी काम से अपने खेत गई थी. अधिकारियों ने बताया कि जब वह वापस घर जा रही थी तब दल से बिछड़े हाथी से उनका सामना हो गया, जिसके बाद हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला. अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल रवाना किया गया और शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
उन्होंने बताया कि महिला के परिजनों को तत्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. क्षेत्र में हाथियों के विचरण की सूचना के बाद ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है.
जशपुर में हाथी के हमले से व्यक्ति घायल
इससे पहले छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दंतैल हाथी ने शौच के लिए निकले एक व्यक्ति को बुरी तरह घायल कर दिया था. हालांकि, वन विभाग की तत्परता से घायल व्यक्ति की जान बच गई. जिले में ही प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था. घायल व्यक्ति के साथ वन विभाग के एक कर्मचारी को भी भेजा गया. इनके द्वारा बेहतर इलाज की पूरी व्यवस्था की गई. यह मामला कांसाबेल तहसील अंतर्गत बटाईकेला गांव है.
बटाईकेला के आश्रित ग्राम टोंगरीटोला निवासी श्रवण चौहान पिता गुनु राम शौच के लिए घर के समीप तालाब की ओर निकले थे. उसी दौरान उसका सामना एक दतैल हाथी से हो गया था. इससे पहले की वह कुछ समझ पाता दंतैल हाथी ने उसे अपनी सूंड से उठाकर पटक दिया था.
इसे भी पढ़ें: