Korba News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शराब बंदी (Liquor Ban) की घोषणा और चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) में किए गए वादे से सरकार लगातार मुकर रही है. जिसका ख़ामियाज़ा सरकार को आम विरोध (Protest) के रूप में भुगतना पड़ रहा है. इसी कड़ी में कोरबा ज़िले (Korba District) में विरोध का गांधीवादी फ़ार्मुला (Gandhian Formula) देखने को मिला. जिसमें शराब की दुकान के पास, शराब की दुकान हटाने की मांग पर बैठी महिलाएं, शराब खरीदने पहुंचने रहे शराबियों (Alcoholic) का गुलाब के फूल (Rose Flower) से स्वागत कर रही हैं. 


शराब की दूकान हटाने के लिए महिलाओं ने इनसे मांगा समर्थन
दरअसल, जिले के रामपुर इलाके में सरकारी देशी शराब की दुकान है, जिसे 2 साल पहले शुरू किया गया था. अब इस शराब दुकान का लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. खासकर महिलाओं ने विरोध का अलग ही तरीका अपनाया है. सुबह 10 बजे के आस-पास काफी ज्यादा संख्या में महिलाएं और रामपुर इलाके में रहने वाले लोग देशी शराब दुकान के बाहर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.


इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सबसे पहले तो महिलाओं ने दुकान के बाहर जमकर नारेबाजी की, फिर एक-एक कर गुलाब का फूल लेकर दुकान में गईं और वहां कार्यरत कर्मचारियों से भी शराब की दुकान को हटाने के लिए समर्थन मांगने लगीं. यही नहीं जो लोग दुकान में शराब लेने पहुंच रहे थे, उन्हें भी गुलाब दिया और उनसे समर्थन मांगने लगीं.


Gas Price Hike: रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा, जानिए किन शहरों में 1000 रुपये से अधिक हुई सिलेंडर की कीमत


महिलाओं ने विरोध को लेकर यह कहा 
शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं ने शराब खरीदने आए लोगों से आग्रह किया कि, "हम लोग इस दुकान की वजह से काफी ज्यादा परेशान हैं, आप लोग ही समर्थन कर दीजिए जिससे दुकान बंद हो जाए." जिसके बाद कुछ शराबी शर्म से दुकान से वापस लौट गए. एक शख्स ने तो हाथ जोड़ लिया. यह महिलाएं क्षेत्र के बीजेपी पार्षद चंद्रलोक सिंह की अगुवाई में विरोध करने पहुंची हैं. महिलाओं का कहना है कि, "इस शराब की दुकान की वजह से रोज यहां का माहौल बिगड़ रहा है."


विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने आगे बताया कि, "शराबी शराब पीकर हंगामा करते हैं. महिलाओं और लड़कियों से छेड़छाड़ की जाती है, मारपीट की घटना भी बढ़ी हैं." वहीं महिलाओं का कहना है कि, "जब तक दुकान बंद करने का फैसला नहीं किया जाता है, तब तक वह इसी तरह से प्रदर्शन करती रहेंगी." धीरे-धीरे इस प्रदर्शन में महिलाओं के अलावा क्षेत्र के पुरुष भी शामिल होने पहुंच रहे है. 


बीजेपी पार्षद ने प्रशासन पर लगाये यह आरोप
इस संबंध में बीजेपी पार्षद चंद्रलोक सिंह ने बताया कि, "वॉर्ड क्रमांक 18 के पास जो रामपुर शराब भट्ठी है, प्राशासन इसे खोलकर कर वार्डवासियों को परेशान कर रहा है." उन्होंने प्रशासन से इसे हटाने की मांग करते हुए कहा कि, "मेरी शासन से यह मांग है कि इन शराब की भट्टियों को कहीं और खोल दिया जाए, जिससे बस्ती वासियों को तकलीफ़ न हो.


यह भी पढ़ें:


Khairagarh Bypoll: नामांकन से पहले कांग्रेस करेगी शक्ति प्रदर्शन, CM भूपेश बघेल होंगे शामिल