Balrampur: 'ऑल ग्रीन पालक' बीज के उत्पादन से सशक्त होंगी महिलाएं, योजना से कमाई में भी इजाफा
Chhattisgarh News: उद्यान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस बीज को विभाग खरीदेगा, जिससे महिलाओं की अच्छी आय होगी. वहीं किसानों को प्राइवेट कंपनियों से पालक का महंगा बीज खरीदने की भी जरूरत नहीं होगी.
![Balrampur: 'ऑल ग्रीन पालक' बीज के उत्पादन से सशक्त होंगी महिलाएं, योजना से कमाई में भी इजाफा Chhattisgarh Women learning production of All Green Spinach seeds under Narva Garva Ghurwa Bari scheme in Balrampur ann Balrampur: 'ऑल ग्रीन पालक' बीज के उत्पादन से सशक्त होंगी महिलाएं, योजना से कमाई में भी इजाफा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/e76df5df68c4474f33bbe48fef54f3f31672661543717371_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में संचालित आदर्श गोठान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत एनआरएलएम (NRLM) की महिला समूह द्वारा 'ऑल ग्रीन पालक' का बीज तैयार किया जा रहा है जिसको बेचकर आने वाले समय में समूह की महिलाओं की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और साथ में जिले के किसानों को गौठान में उत्पादित अच्छी किश्म का पालक का बीज भी मिल पायेगा.
'ऑल ग्रीन पालक' के बीज से महिलाओं की आय में होगी वृद्धि
दरअसल, बलरामपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत जाबर गांव में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुआ, घुरवा, बाड़ी के तहत आदर्श गौठान का संचालन किया जा रहा है जिसमें मल्टी एक्टिविटी के तहत जिले के उद्यान विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत NRLM की महिलाओं का समूह बनाकर पोषण बाड़ी योजना में अब पालक की ऑल ग्रीन किश्म का बीज उत्पादन किया जा रहा है जिसको बेचकर आने वाले समय में समूह से जुड़ी महिलाओं की आय में वृद्धि देखने को मिलेगी.
आदर्श गौठान से महिलाओं को मिला रोजगार
इसके लिए करीब डेढ़ एकड़ गोठान की जमीन पर NRLM की रोशनी महिला समूह द्वारा विभाग के अधिकारियों की देखरेख में आल ग्रीन पालक के बीज उत्पादन के लिए मेहनत की जा रही है. वहीं पालक की खेती के बारे में समूह की महिलाओं ने बताया है कि पहले उनके पास गांव में कोई रोजगार नहीं होता था, लेकिन गांव में गौठान खुलने से अब उनको रोजगार मिला है और अब उनके द्वारा पालक का बीज उत्पादन किया जा रहा है जिससे मिलने वाली आमदनी से वह अपने घर परिवार का खर्च उठा सकेंगी.
किसानों को मिलेगा पालक का अच्छा बीज
जाबर आदर्श गौठान में पालक की खेती को लेकर उद्यान विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया है कि महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे पालक के बीज को जिले के अन्य गौठानों में संचालित पोषण बाड़ी में इसका उपयोग किया जाएगा और साथ ही जिले के किसानों को भी अब गौठान से निर्मित अच्छे किश्म का पालक बीज मिल सकेगा जिससे अब प्राइवेट कंपनियों से पालक के बीज की खरीदारी नहीं करनी पड़ेगी और गौठान में कार्यरत रोशनी महिला समूह की आमदनी में इजाफा भी हो पायेगा.
अब बाहर से बीज खरीदने की जरूरत नहीं
उद्यान विभाग के आरपी वर्मा ने बताया कि यहां रोशनी महिला समूह कार्यरत है जिसके तहत पालक ऑल ग्रीन का उत्पादन किया जा रहा है. अभी समूह का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. इसके पश्चात इनका बीज विभाग खरीदेगा. इससे महिला समूह को अच्छी आय होगी. अभी बीज उत्पादन के लिए आधार सीड बोया गया है. अब जो बीज उत्पादन यहां होगा, उसे विभाग खरीदेगा. नरवा, गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत इसको वितरण किया जाएगा. पहले किसी कंपनियों से खरीदकर बीज वितरण किया जाता था. अब समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित बीज को वितरण किया जाएगा, ताकि पोषण बाड़ी के लिए बाहर से बीज नहीं लाना पड़े.
यह भी पढ़ें: Bilaspur Road Accident: नए साल के पहले ही दिन छिन गईं परिवार की खुशियां, सड़क हादसे में युवक की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)