Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पहली बार महिला समूह घर-घर जाकर उठाएंगी कचरा, इस गांव से हुई शुरुआत
Durg News: छत्तीसगढ़ में अब नई पहल शुरू हुई है. अब महिला स्व सहायता समूह घर-घर से कचरा उठाने का काम करेंगी. इस तरह की पहल करने वाला पहला गांव ग्राम पंचायत पतोरा है.
Women Self Help Group: छत्तीसगढ़ में पहली बार अब महिला स्व सहायता समूह घर-घर से कचरा उठाने का काम करेगी. इसके लिए महिला समूह की महिलाओं ने बकायदा ई-रिक्शा भी खरीदा है. छत्तीसगढ़ का पहला गांव पथोरा होगा जहां महिला समूह द्वारा लोगों के घरों से कचरा उठाया जाएगा. इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. घर-घर से कचरा एकत्र करने के लिए दुर्ग जिले में पहली बार पतोरा गांव एक ऐसा गांव बनने जा रहा है जहां अब ई-रिक्शा के माध्यम से महिला समूह द्वारा घर-घर कचरा एकत्र करेगी.
ग्राम पंचायत द्वारा इससे पहले भी स्वच्छता के क्षेत्र में बहुत से अच्छे कार्य किये गये हैं और इसी कड़ी में एक और नई पहल ग्राम पंचायत के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें सरस्वती दीदी महिला स्वसहायता समूह द्वारा ई-रिक्शा से कचरा कलेक्शन का कार्य किया जाएगा.
पहली बार महिला समूह घर-घर जाकर उठाएगी कचरा
इस तरह की पहल करने वाला पहला गांव ग्राम पंचायत पतोरा है जहां नवाचार के माध्यम से लगातार नए-नए कार्य किए जाते हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ई-रिक्शा और ट्रेक्टर ट्रॉली की खरीदी की गई. इसके साथ ही पतोरा छत्तीसगढ़ का पहला गांव बन गया है जंहा महिला स्व सहायता समूह के द्वारा स्वच्छता के लिए इस प्रकार से पहल की गई है. ग्राम में स्वच्छता का स्थायित्व बनाए रखने के संकल्प के साथ जिला पंचायत दुर्ग परिसर से ई-रिक्शा को हरी झण्डी दिखाकर ग्राम पतोरा की ओर रवाना किया गया.
लोगों ने की इस पहल की तारीफ
महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किये जा रहे इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. निश्चित तौर पर महिला समूह द्वारा स्वक्षता के प्रति किये गए इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में स्वच्छता के प्रति जाकरुकता बढ़ेगी. कहते हैं ना कि महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, कुछ ऐसा ही मिसाल पतोरा गांव की महिला स्व सहायता समूह ने दी है. इस पहल से निश्चित तौर पर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और साथ ही लोग खुद से अपने गांव अपने शहर की साफ सफाई करने में बढ़ चढ़कर आगे आएंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh में अचानक 12 डिग्री तक गिरा पारा, कई जिलों में पड़ रही कड़ाके की ठंड