Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर सावधानी बरतने को कहा है. रायपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य में हीट वेव्स की चेतावनी जारी किया है. साथ ही राज्य के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच राहत की खबर है ये है कि बस्तर में कल गुरुवार यानी 21 अप्रैल को बारिश होने की संभावना बन रही है.


बस्तर में कल बारिश की संभावना
रायपुर के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बढ़ती गर्मी को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ के उत्तर में उत्तर-पश्चिमी और दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर में दक्षिणी हवा का आगमन बना हुआ है. जिसके कारण रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा संभाग में भीषण गर्मी पड़ रही है, लेकिन बस्तर संभाग के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. बारिश का क्षेत्र मुख्य तौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग रहने की सम्भावना है. यहां गरज-चमक के साथ अंधड चलने और आकाशीय बिजली गिरने की सम्भावना है.


मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
दरअसल राज्य में इस वर्ष अप्रैल में चिलचिलाती धूप से लोग परेशान हैं. दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. टेंपरेचर 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रोजाना दर्ज किया जा रहा है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने को कहा है. 


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की वो जगह जहां कुंड से निकलता है गर्म पानी, यहां स्नान करने से जुड़ी है ये मान्यता


इन जिलों में हीट वेव्स की चेतावनी
रायपुर के मौसम विभाग ने बताया कि बस्तर संभाग को छोड़कर कर रायपुर,सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा रात में भी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलेगी. सामान्य तापमान 3 से 6 डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. इसमें खासकर रायपुर और राजनांदगांव जिले में रात में भी गर्मी बढ़ने की संभावना है.  


मैदानी जिलों में भीषण गर्मी
पिछले 24 घंटे में रायगढ़ जिले में सर्वाधिक टेंपरेचर 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसी तरह रायपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर 43.9, अंबिकापुर 41.8, जगदलपुर 38.5, दुर्ग 42.2, राजनांदगांव 42.4 और लाभांडी 43.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. यानी बस्तर संभाग में टेंपरेचर 40 डिग्री से नीचे है बाकी सभी संभागों में टेंपरेचर 40 से 44 डिग्री तक पहुंच गया है.


Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों में पारा 40 पार, जानिए लू से कैसे करें खुद का बचाव?