Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja) जिले के अम्बिकापुर शहर के मठपारा निवासी यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विष्णुदेव सिंह के खाली आवास को चोरों ने दो महीने के भीतर लगातार दूसरी बार चोरी की. विष्णुदेव सिंह के घर से चोरों ने लगभग 30 से 40 हजार रुपए नगद चोरी किए हैं. इसके अलावा आलमारी और दीवान में रखे अन्य महंगे सामानों को भी चुरा लिया है. वहीं यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विष्णुदेव सिंह के घर पर दो महीने के भीतर लगातार दूसरी बार चोरी होने पर मोहल्ले के लोगों में स्थानीय पुलिस को लेकर गुस्से का महौल है. 


मोहल्लेवासियों का कहना है कि मठपारा में मणीपुर पुलिस कभी गश्त करने नहीं पहुंचती है. आए दिन शराबी रास्ते में उत्पात मचाते हैं. वहीं राह चलते लोगों से मारपीट और लूटपाट की घटनाएं भी बढ़ रही है. लचर पुलिस व्यवस्था से चोरों के हौसले और बुलंद हो रहे हैं.वहीं विष्णुदेव सिंह ने बताया कि वे इस समय अपने पैतृक ग्राम शंकरगढ़ में रह रहे हैं और मठपारा स्थित मकान में ताला लगा हुआ था. ऐसे में चोरों ने घर बंद होने का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया.


सीसीटीवी कैमरे में नजर आए दो संदिग्ध
विष्णुदेव सिंह ने बताया कि दो माह पूर्व चोरी की घटना होने के बाद उन्होंने सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, जिसमें 27 मार्च की रात चोरी करने वाले संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है. इसमें नजर आ रहा है कि दो युवक कमरे में घुसते हैं और थोड़ी देर के बाद एक झोले में सामान भरकर बाहर निकलते हैं. पुलिस को यह फुटेज सौंप दी गई है. विष्णुदेव सिंह ने आगे बताया कि चोरों ने इस बार भी आलमारी तोड़ा, दीवान भी खंगाला है. वहीं बिखेरे गए सामानों में सोने की दो-तीन अंगूठी भी पड़ी हुई थी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने आर्टिफिशियल अंगूठी समझकर इसे छोड़ा होगा और नगद रकम पर हाथ साफ किया.


दो माह पूर्व बीस लाख के जेवर हुए थे चोरी
मठपारा निवासी विष्णुदेव सिंह बताया कि इसके पहले करीब दो माह पहले 26-27 जनवरी की रात चोरों ने उनके मकान में घुसकर लगभग 40 हजार रुपए नगद और 18 से 20 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे. वहीं घटना का पता चलते ही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस अभी तक चोरों की तलाश नहीं कर पाई है. उस दौरान चोर घर के पीछे की ओर से सीढ़ी लगाकर रोशनदान की ओर से घुसे थे.


इसे भी पढ़ें:


Surguja News: सर्द-गर्म ने बिगाड़ा स्वास्थ्य, 55 दिन में 7 हजार मरीज पहुंचे मेडिकल कॉलेज, डॉक्टरों ने दी ये सलाह