Chhattisgarh: मिलिए बालोद जिले के 'जुगाड़ू भैया' से, यूट्यूब से सीखकर बना दी इलेक्ट्रिक साइकिल
Raipur News: साहू के पॉकेट फैन की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो वे ज्योतिष से पॉकेट फैन खरीदने की डिमांड करने लगे. अब तक ज्योतिष कई लोगों को पॉकेट फैन बेच चुके हैं
Raipur News: एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है, ठीक ही सुना है क्योंकि जब किसी चीज की जरूरत महसूस होती है तभी कोई नया आविष्कार जन्म लेता है. यह कहावत छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के छोटे से खैरवाही गांव के रहने वाले ज्योतिष साहू पर एकदम फिट बैठती है जिन्होंने पेट्रोल के बढ़ते दाम को देखते हुए सामान्य सी साइकिल को इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में तब्दील कर दिया.
यही नहीं बिजली गुल हो जाने पर गर्मी से राहत पाने के लिए उन्होंने पॉकेट फैन भी बनाया. ज्योतिष साहु यहीं नहीं रुके हैं, उनके एक्सपेरिमेंट लगातार जारी हैं. कबाड़ से कम खर्च में तरह-तरह के आविष्कार करने की वजह से लोग अब ज्योतिष साहू को जुगाड़ू भैया कह कर बुलाते है.
11 हजार में सामान्य साइकिल को बना दिया इलेक्ट्रॉनिक साइकिल
साहू ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है. दिखने में तो यह एक सामान्य साइकिल की तरह है लेकिन इस साइकिल को पैडल से नहीं बल्कि एक्सीलेटर से चलाया जाता है. महज़ 11 हज़ार रुपये खर्च कर इसे तैयार किया गया है. खैरवाही गांव के ज्योतिष साहू ने इस साईकील को बनाया है. कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जब लोग घर में कैद थे उसी समय ज्योतिष के दिमाग में कुछ हटकर करने का ख्याल आया और यूट्यूब देखकर सामान्य साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में तब्दील करने की बात सूझी. फिर क्या कुछ ही दिनों में उन्होंने एक इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार कर दी.
साइकिल से मोबाइल भी कर सकते हैं चार्ज
शुरुआत में ज्योतिष साहू के प्रयास को देखकर घरवाले भी उन्हें रोकने लगे लेकिन ज्योतिष पीछे नहीं हटे. पहले तो इलेक्ट्रिक साइकिल केवल 3 किलोमीटर ही चल पाई और उसमें लगी बैटरी खराब हो गई लेकिन फिर भी ज्योतिष हार नहीं मानी और फिर दूसरी बैटरी लगाकर अपने हुनर को साकार कर दिखाया. आज उनकी इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर 16 किलोमीटर चलती है. साहू की इलेक्ट्रिक साइकिल की खास बात ये है कि उसमें आप अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकते हैं और यदि उसकी बैटरी की चार्जिंग कहीं खत्म हो जाती है तो भी साइकिल को पैडल के सहारे अपनी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है.
जुगाड़ से बनाया चलता फिरता साउंड बॉक्स
ज्योतिष साहू पेशे से कलाकार हैं जो छत्तीसगढ़ी संस्था से जुड़कर छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परम्परा को लोगों को परोसने का प्रयास करते हैं लेकिन कोरोना काल में उनके कार्यक्रम बंद हो गए थे. इसलिए उन्होंने घर पर रहते कबाड़ से जुगाड़ बनाने का फैसला लिया. पहले तो उन्होंने इलेक्ट्रिक साइकिल तैयार की, इसके बाद उन्होंने घर में पड़े कबाड़ से और चीजे बनाने का काम शुरू किया. जब साहू की नजर खेत में दवाई सींचने वाले खराब स्पेयर पर पड़ी तो उन्होंने उसे कुछ काम में लाने का फैसला लिया और देखते ही देखते साहू ने उस स्पेयर से साउंड बॉक्स बना दिया. इस साउंड बॉक्स को महज़ कुछ ही घंटे चार्ज करने के बाद 5 घंटे तक उपयोग में लाया जा सकता है. पार्टी साउंड बॉक्स की खास बात यह है कि उसे मोबाइल से कनेक्ट कर कहीं भी गाना चलाया जा सकता है.
जुगाड़ से बनाया हैंड फेंन, लोग कहते हैं जुगाड़ू भैया
ज्योतिष के आविष्कार का कारवां यहीं पर नहीं थमा. गर्मी के दिन में जब आये दिन बिजली गुल होती थी तो यह देखकर उन्होंने फिर कुछ नया करने का सोचा और बना डाला पॉकेट फेन. बिजली गुल हो जाने पर आप इस पॉकेट फैन को चालू कर गर्मी से थोड़ी राहत पा सकते हैं और इस फैन को जेब में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है. एक बार चार्ज करने पर यह कई घटों तक हवा देता है. साहू के पॉकेट फैन की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो वे ज्योतिष के पॉकेट फैन खरीदने की डिमांड करने लगे. अब तक ज्योतिष कई लोगों को पॉकेट फैन बेच चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पावर बैंक भी बनाया जो मोबाइल चार्जर के अलावा टॉर्च का भी काम करता है. आज ज्योतिष के हुनर को देखकर लोग उन्हें जुगाड़ू भैया के नाम से जानने लगे हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: बस्तर फाइटर्स में जोश भरने का नया तरीका, फिल्मी गाने पर कुछ इस तरह किया परेड