Durg: बदला लेने के लिए फैला दी मौत की झूठी खबर, सलाखों के पीछे पहुंचा आरोपी, जानें पूरा मामला
Durg News: एक युवक ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए गांव के सरपंच और उपसरपंच की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया (Social Media) में फैला दी. मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले का है.
Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में स्थित अमलेश्वर थाने में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी दुश्मनी निकालने के लिए गांव के सरपंच और उपसरपंच की मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया (Social Media) में फैला दी. अब सरपंच की शिकायत पर आरोपी युवक सलाखों के पीछे पहुंच गया है. दरअसल, अमलेश्वर थाना के पहंदा गांव के सरपंच मोहनलाल और उपसरपंच सुरेंद्र साहू ने शिकायत दर्ज कराई कि महेश साहू नाम का युवक उनके जिंदा होने के बाद भी उनकी मौत (Death) की झूठी खबर सोशल मीडिया में फैला रहा है. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए आरोपी महेश साहू (Mahesh Sahu) को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित सरपंच और उपसरपंच ने बताया कि महेश साहू अपनी दुश्मनी निकालने के लिए उनके जिंदा होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उनके मरने की झूठी खबर फैला रहा था. जिससे उनके परिजन और समर्थकों में हड़कंप मच गया.
हैरान रह गए सरपंच और उपसरपंच
जानकारी के मुताबिक आरोपी महेश साहू बांदा गांव का ही रहने वाला है. महेश का सरपंच और उपसरपंच से विवाद होता रहता था. इस वजह से महेश साहू ने उनसे दुश्मनी निकालने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उनकी मौत की झूठी अफवाह फैला दी. मौत की अफवाह इस तरह से फैली की सरपंच और उपसरपंच के जानने वाले सकते में आ गए और उन्हें फोन कर उनका हाल चाल जानने लगे.
थाने में दर्ज कराई शिकायत
सरपंच और उपसरपंच ने जब इसकी जानकारी लगी तो उनको पता चला कि गांव का ही महेश साहू उनकी मौत की झूठी खबर फैला रहा है. जिस पर से सरपंच और उपसरपंच ने अमलेश्वर थाने में इसकी शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: