Chhattisgarh News: पढ़ते वक्त हेलीकॉप्टर देखने लगी 5वीं की छात्रा, हेडमास्टर ने लोहे की बैसाखी से इतना पीटा कि हाथ हो गया फ्रेक्चर
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर द्वारा 5वीं क्लास की बच्ची की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई की वजह से बच्ची के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है.
![Chhattisgarh News: पढ़ते वक्त हेलीकॉप्टर देखने लगी 5वीं की छात्रा, हेडमास्टर ने लोहे की बैसाखी से इतना पीटा कि हाथ हो गया फ्रेक्चर Chhattisgarhs Gariaband district 5th class girl beaten by head master of government school bone fracture in hand ann Chhattisgarh News: पढ़ते वक्त हेलीकॉप्टर देखने लगी 5वीं की छात्रा, हेडमास्टर ने लोहे की बैसाखी से इतना पीटा कि हाथ हो गया फ्रेक्चर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/15/8460138fe0ddedf8337bdee4cee4860d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सरकारी स्कूल के हेड मास्टर द्वारा 5वीं क्लास की बच्ची की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है. पिटाई की वजह से बच्ची के हाथ में फ्रेक्चर हो गया है. मास्टर ने अपनी लोहे की बैसाखी से छात्रा को मारा. हाथ में चोट लगने के बाद बच्ची रोते रोते हुए घर पहुंची तब परिजन बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.
हेलीकॉप्टर देखने गई थी
मामला छुरा विकासखंड के कनसिंघी प्राथमिक स्कूल का है. छात्रा डोमेश्वरी साहू 5 वीं क्लास में पढ़ाई करती है. शुक्रवार को जब क्लास के दौरान स्कूल के ऊपर से हेलीकॉप्टर गुजरा तब छात्रा खिड़की से हेलीकॉप्टर देखने लगी. इतने में हेड मास्टर टीपी शर्मा बौखला गए और छात्रा को अपनी लोहे की बैसाखी से बुरी तरह पीट दिया.
परिजनों ने की लापरवाही
बच्ची की कोहनी में चोट लगी थी. परिजनों ने चोट को हल्के में लिया और घर में ही देशी इलाज चलता रहा लेकिन बच्ची का रोना जारी था. इसके बाद परिजन बच्ची को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में जांच के दौरान पता चला की बच्ची की कोहनी के पास फ्रेक्चर है. फिलहाल बच्ची का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बैंडेज लगाकर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दिया है.
हेड मास्टर निलंबित
घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने हेड मास्टर को निलंबित कर दिया. इसे लेकर मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में कहा गया है की हेड मास्टर टिकेश्वर शर्मा द्वारा किया गया कृत्य छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा नियम 1966 के नियम की धारा 2ख (3) के विपरीत है. इसलिए हेडमास्टर टीपी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Jobs: एक लाख अभ्यर्थियों को ऐसे मिलेगी सरकारी नौकरी, जान लें सबसे अहम बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)