Chhatisgarh Election 2023: गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा  दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री शाह के  दौरे को देखते हुए बीजेपी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है, तय कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा पहुंचेंगे . अमित शाह सबसे पहले बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार जाकर दर्शन करेंगे. साथ ही गृहमंत्री शाह मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मां  देवी मां दंतेश्वरी देवी के दर्शन कर चुके हैं. तो वहीं सुरक्षा के लिहाज से पूरे परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दंतेश्वरी माता मंदिर देश के 52 शक्तिपीठों में से एक है, यहां मां दंतेश्वरी देवी का दांत गिरा था. इस वजह से इस मंदिर को दंतेश्वरी मंदिर के नाम से जाना जाता है.


52 शक्तिपीठों में से है एक दंतेश्वरी मंदिर
दरअसल आज बीजेपी दंतेवाड़ा से अपने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कर रही है. गृहमंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ करेंगे.  बताया गया गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी. इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य वहां मौजूद रहेंगे. गृहमंत्री मंदिर में दर्शन के पश्चात हाई स्कूल स्थित मैदान जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है की इस सभा में बस्तर संभाग के 6 जिलों से लगभग 1 लाख भीड़ जुटाई जा रही है. सभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के रथ को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे.


इन विधानसभाओं में पहुंचेगी यात्रा
कार्यक्रम के संयोजक महेश गागड़ा ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह सभा स्थल से कार्यकर्ताओं में चुनावी बिगुल फूकेंगे. इस यात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में जनसंपर्क करने के साथ 45 आम सभा 14 रोड शो और 10 से भी ज्यादा स्वागत सभा का आयोजन किया जाएगा. दंतेवाड़ा से परिवर्तन यात्रा निकालकर बस्तर जिले के तीनों विधानसभा पहुंचेगी और उसके बाद नारायणपुर विधानसभा, केशकाल विधानसभा और कांकेर विधानसभा से होते हुए धमतरी और रायपुर पहुंचेगी.