छत्तीसगढ़ में बीते सप्ताह से आयकर विभाग की रेड जारी है.राज्य के कई जिलों में अलग लग टीम कारोबारियों के ठिकाने पर दबिश दे रही हैं.बताया जा रहा है की इसमें रायपुर,दुर्ग,कवर्धा,जशपुर और रायगढ़ जिले में कारोबारियों के कई ठिकानों पर रेड जारी है.इससे राज्य में कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.


करीब 2 दर्जन ठिकानों पर दबिश


दरअसल 9 मार्च से छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम का दबिश जारी है.खबर है कि रोड कंस्ट्रक्शन,रियल स्टेट, होटल अन्य से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड की जारी है.अबतक करीब दो दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ा है.बताया जा रहा है की कारोबारियों ने रिकॉर्ड बुक में ज्यादा खर्चे दिखा कर प्रॉफिट कम होना दिखाया है.इस संबंध में आयकर विभाग को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.


Narayanpur: सड़क सुरक्षा में लगे जवानों पर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, एक घायल


छत्तीसगढ़ में रेड से मचा हड़कंप


आयकर विभाग के रेड से राज्य में हड़कंप मच गया है.खासकर रायपुर,दुर्ग,कवर्धा, जशपुर और रायगढ़ में एक बाद एक कारोबारियों के ठिकानों पर रेड किया जा रहा है.हालाकि इस रेड को लेकर आयकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है.लेकिन बताया जा रहा है की रेड कंप्लीट होने के बाद रेड में जप्त रकम और दस्तावेज की जानकारी दी जा रही है.


Chhattisgarh News: विधानसभा में हंगामे के बीच अध्यक्ष ने की तीखी टिप्पणी, कहा- मंत्रीगढ़ बेहतर ढंग से तैयारी करके आएं