Chhattisgarh का भिलाई स्टील प्लांट बना हादसों का प्लांट, 1 हफ्ते में हुए तीन हादसे, 10 लोग घायल और 1 की मौत
Bhilai Steel Plant में पिछले 1 हफ्तों में तीन हादसे हुए हैं और इसमें 10 लोग घायल हुए हैं, वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. प्लांट में हादसों की वजह मेंटेनेंस की कमी व लापरवाही माना जा रहा है.
Durg Bhilai Plant: एशिया का सबसे बड़ा लोहे का कारखाना भिलाई स्टील प्लांट इन दिनों हादसों के प्लांट बन गया है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा क्योंकि एक हफ्ते की बात की जाए तो इस प्लांट में तीन हादसे हुए हैं और इन हादसों में 10 लोग घायल हुए हैं, वहीं एक मजदूर की मौत भी हुई है.
दस घायल और एक की हुई मौत
भिलाई स्टील प्लांट की बात की जाए तो पिछले 1 हफ्तों में तीन हादसे हुए हैं और इन हादसों में 10 लोग घायल हुए हैं. तो वहीं एक मजदूर की मौत हो गई है. दरअसल भिलाई स्टील प्लांट में हादसों की वजह मेंटेनेंस की कमी व लापरवाही माना जा रहा है. जिसके चलते भिलाई स्टील प्लांट के एक डीजीएम को सस्पेंड भी किया गया था. आए दिन स्टील प्लांट में हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे, साथ ही लोगों की मौत भी हो रही है.
सुरक्षा के लिए लाखों रुपए किये जाते हैं खर्च
भिलाई स्टील प्लांट में सुरक्षा को लेकर हर वर्ष लाखों रुपए खर्च किया जाता है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. लगातार एक हफ्ते में 3 हादसे हुए हैं, जिनमें 10 लोग घायल हुए और 1 मजदूर की मौत हुई है. प्लाट के एसएमएस 2 में गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात 2 से 3 बजे हादसा हुआ. ड्यूटी में मानसिंह ठाकुर, श्रमिक भूषण लाल और गिरिकुमार झुलस गए थे. ब्लास्ट के बाद हॉट मेटल का छींटा इनके शरीर पर पढ़ा था, जिससे ये झुलस गए थे. मौजूद कर्मियों ने झुलसे कर्मचारियों को आनन-फानन में पहले बीएसपी के मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए, इसके बाद सेक्टर-9 अस्पताल के बर्न यूनिट के लिए रवाना किया गया.
बताया जा रहा है कि कनवर्टर में हार्ट मेटल ले जाकर भट्टा में बैठाया जाता है. इस दौरान गीलापन रह जाने की वजह से ब्लास्ट हुआ है. स्टील मेल्टिंग शॉप में मेटल छलकना सामान्य बात है. जबकि पानी अधिक रह जाता है तभी ब्लास्ट होता है. दरमियानी रात में ब्लास्ट हुआ जिससे तीन कर्मचारी झुलस गए थे.
पुलिस जांच में जुटी
भट्टी थाना प्रभारी केके कुशवाहा ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हुआ है. चार लोग हादसे की चपेट में हैं, जिसमें एक को गंभीर चोट आई है, वहीं दो लोग को उपचार के दौरान जल्द छोड़ दिया गया. तीन ठेका श्रमिक और एक बीएसपी कर्मी इस हादसे का शिकार हुए थे, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.