Koriya News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत कोरिया जिले के सोनहत विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे है. मुख्यमंत्री ने यहां बहरासी, रामगढ़ और रजौली में आयोजित जनचौपाल में शिरकत की, और क्षेत्र के लिए करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है. रामगढ़ में मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हास्य अंदाज में कहा जब वे छोटे थे. तो चरवाहे लोगों के साथ चले जाते थे. शाम को देर से आने पर डांट पड़ती थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहां लोगों की समस्याएं सुनी.


सरकारी योजनाओं से मिला फायदा
भेंट-मुलाकात जन चौपाल में घुघरा गांव की मंजू ने बताया कि उसने 70 हजार का गोबर बेचा, राशि का उपयोग घर बनाने किया और मोबाइल खरीदी. रामगढ़ की प्रज्ञा साहू ने कहा उसे सिर दर्द की शिकायत थी, हाट बाजार गई तो मोबाइल वेन देखा, जिसमें आपकी तस्वीर लगी थी. वहां मैंने चेकअप कराया तो पता लगा कि बीपी लो है. मुझे दवाई दी गई जिसके बाद से अब मैं ठीक हूं. मुख्यमंत्री ने प्रज्ञा से कहा कि बीच-बीच में चेकअप कराते रहना.


रामगढ़ में की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामगढ़ में बालिका हॉकी खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस टीम के खिलाड़ी कोरिया जिले के सोनहत विकासखंड के दूरस्थ गांवों से आते हैं. इन्होंने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी भागेदारी की है. टीम की खिलाड़ियों के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने गोल पोस्ट में गोल भी दागा. कार्यक्रम के दौरान ग्राम रामगढ़ में मुख्यमंत्री ने रामगढ़ में उप-तहसील बनाने, रामगढ़ से कोटडोल तक सड़क निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयन, रामगढ़ में मिनी स्टेडियम के निर्माण, रामगढ़ में मोबाइल टावर की स्थापना. रामगढ़, नटवाही, सिंघोर, इतवार, उज्ञाव, अमृतपुर, खैरवारीपारा, चुलादर, गरनई, झापर सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है.


बहरासी में की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रामगढ़ के बाद बहरासी पहुंचे, यहां उन्होंने जनचौपाल में लोगों से शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और उसका लाभ मिलने संबंधी जानकारी ली. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति, बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन, रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित,  जनकपुर-कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए, माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र, क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाने, केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा, जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है.


यह भी पढ़ें:


Dhokra Art: पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति को भेंट की छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, जानें- कैसे बनती हैं ये मूर्तियां?


Jashpur News: जशपुर में चाय, स्ट्रॉबेरी और काजू के बाद अब सेब की खेती की है तैयारी, हो सकती है बंपर कमाई