Chhttisgarh News: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली  23 लोकल ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने 24 अप्रैल को बंद करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल(Bhupesh Baghel) ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस वे लोकल ट्रेनों को  24 अप्रैल 2022 से बंद करने के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है. मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली एक्सप्रेस वे लोकल ट्रेनों का परिचालन यथावत् जारी रखने का आग्रह किया गया है.


रेलवे ने 23 लोकल ट्रेनों को बंद करने का लिया बड़ा फैसला


गौरतलब है कि प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 23 अप्रैल 2022 को जारी आदेश जारी किया.  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कुल 23 एक्सप्रेस तथा लोकल ट्रेनों को लगभग एक महीने के लिए रद्द कर दिया है. जिससे दूसरे राज्यों में ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ गई है. इस संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को निर्देश दिया. कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखे. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्यमंत्री के अपर सचिव संतोष साहू ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर सभी ट्रेनों को यथावत परिचालन करने आग्रह किया है.


मध्यम एवं निम्न वर्ग के यात्री प्रतिदिन करते है यात्रा 


अपर मुख्य सचिव ने पत्र में लिखा कि प्रदेश में मध्यम एवं निम्न वर्ग के अनेक यात्री है. जो प्रतिदिन लोकल ट्रेनों से यात्रा करते है. और एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचते हैं. इन ट्रेनों के बंद होने से प्रतिदिन यात्रा करने वाले छोटे-छोटे व्यवसायी, रोजगार एवं शासकीय तथा अर्द्धशासकीय सेवा से जुड़े व्यक्तियों, शालेय एवं महाविद्यालय के छात्रों आदि के जाने-आने में काफी असुविधा होगी. ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने से गर्मी की छुट्टियों में शादी विवाह व गर्मियों की छुट्टी मनाने के लिए दूसरे राज्यों में जाते हैं.उन यात्रियों को ट्रेन रद्द होने से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.


यह भी पढ़े-


Sukma News: नक्सली हमले में शहीद की तस्वीर देख बिलख पड़ी मां, कुछ इस तरह लुटाया बेटे पर प्यार


Raipur News: नया रायपुर में पुलिस ने धरनास्थल से किसानों को जबरन हटाया, 3 महीने से चल रहा था आंदोलन