Dantewada Naxal Attack: दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक का अपना दौरा रद्द किया. भूपेश बघेल का वहां चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय था. गुरुवार (27 अप्रैल) को सीएम वीर गति को प्राप्त जवानों को श्रद्धांजलि देने और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे. हमले को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सलियों को बख्शा नहीं जाएगा. यह घटना बहुत दुखद है. नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई अंतिम चरण में है. योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को जड़ से खत्म किया जाएगा.
बुधवार (26 अप्रैल) को दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला हुआ. इसमें डीआरजी के दस जवान शहीद हो गए और एक सिविलियन ड्राइवर की मौत हो गई. दंतेवाड़ा के अरनपुर में जवानों को ले जा रहा एक पिकअप वैन पर नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आ गया. वैन में दस जवान और एक ड्राइवर सवार थे और सभी की मौत हो गई. डीआरजी के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी घात जमाए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया.
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि इस घटना में डीआरजी के 10 जवान और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आईईडी विस्फोट में जवानों की शहादत पर दुख जताया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. शाह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर नक्सलियों द्वारा किए गए कायराना हमले से दुखी हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’