Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही बड़ी बात, जानें
सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान देते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद इस पर विचार करेंगे. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल में विस्तार चर्चा शुरू हो गई है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में मंत्री मंडल में विस्तार पर सुगबुगाहट तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने ही इस चर्चा को हवा दी है. सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान देते हुए कहा कि बजट सत्र के बाद इस पर विचार करेंगे. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल में विस्तार चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल सीएम भूपेश बघेल निजी दौरे पर गुरुवार को बिलासपुर पहुंचे थे, इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मंत्री मंडल विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा, बजट सत्र के बाद इस पर विचार करेंगे. सीएम ने कहा, कि UP में चुनाव है, आगरा और मेरठ में चुनाव है. दोनो जगह प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी है,उसी के लिए जा रहा हूं.
सीएम बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर भी साधा निशाना बीजेपी द्वारा छत्तीसगढ़ मॉडल को फेल बताए जाने पर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि, धान खरीदी, वनोपज खरीदी और धान बोनस के साथ ही गोधन न्याय योजना जिसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है. इसीलिए देश के दूसरे प्रान्तों के किसान आंदोलन कर रहे है. 7 साल में गुजरात मॉडल फेल हो गया है, अब केवल छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है.
कांग्रेस सरकार के तीन साल हुए पूरे
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने 17 दिसंबर को 3 साल का कार्यकाल पूरा किया है. बाकी दो साल के कार्यकाल के लिए सीएम भूपेश बघेल के कैबिनेट में बदलाव संभावित है. चर्चा मंत्रिमंडल में फेरबदल के सुगबुगाहट से मंत्रियों के नींद उड़ गई है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी बोल चुके है की "ये मत समझे की मंत्री 5 साल के लिए है. समय समय पर समीक्षा होगी, हमारे पास कई वरिष्ठ विधायक है. "इसके बाद से मंत्रियों के परफॉर्मेस पर भी नजर रखी जा रही है. अब देखना होगा की मार्च में होने वाले बजट सत्र के बाद कांग्रेस आखिर क्या निर्णय लेती है.
यह भी पढ़ें:
रमन सिंह बोले- सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का ‘एटीएम’ बना दिया, पार्टी ने किया पलटवार