Chhattisgarh News: 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा, पिछले 40 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी तक नहीं मिली कामयाबी
Chhattisgarh News: राहुल के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है, बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए अभी तक 20 ऑक्सीजन सिलेंडर लगाए जा चुके हैं.
Child Fell In Borewell In Malkharoda: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के मालखरौदा में एक 11 साल का बच्चा राहुल 80 फीट गहरे बोरवेल में गिरा है. पिछले 40 घंटे से राहुल बोरवेल में फंसा हुआ है, उसे सुरक्षित बोरवेल से निकालने के लिए एनडीआरएफ, सेना, एसडीआरएफ टीमों को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगाया गया है. बोरवेल के चारों तरफ बड़ी-बड़ी मशीनों से खुदाई चल रही है, लेकिन राहुल को बोरवेल से बाहर निकालने में अभी तक सफलता नहीं मिली है.
अब तक लगाए गए 20 ऑक्सीजन सिलेंडर
दरअसल बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों से बोरवेल के बराबर तक खुदाई की जा रही है. इसके बाद राहुल तक पहुंचने के लिए एक सुरंग बनाई जाएगी. राहुल को बचाने के लिए चल रही खुदाई में चट्टान रोड़ा बन रही है. चट्टान के पत्थरों को ड्रिल करके तोड़ा जा रहा है. एनडीआरएफ के जवान ने बताया कि बोरवेल में गिरे राहुल को बचाने के लिए अब तक 20 सिलेंडर ऑक्सिजन लग चुका है. गड्ढे में राहुल बिल्कुल सुरक्षित है. राहुल पर सीसीटीवी के जरिए निगरानी रख रहे जवान ने बताया कि राहुल ने 7 केले खाए हैं और जूस पिया है और आवाज देने पर वह ऊपर देखता है. उन्होंने बताया कि राहुल बोरवेल में 62 नीचे फंसा हुआ है. अब तक लगभग 45 फिट का गड्ढा किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पिछले 40 घंटे से खुदाई का काम चल रहा है. बोरवेल तक सुरंग बनाने के लिए पोकलेन और ड्रिलिंग मशीन से रैम्प तैयार किया जा रहा है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में 4 से 5 घंटे और लग सकते हैं
टेक्निकल एक्सपर्ट ने बताया कि सुरंग के लिए पाइप को वेल्डिंग करके सुरंग में सपोर्ट के लिए रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बड़ी ड्रिलिंग मशीन कैटरपिलर से पत्थरों को तोड़कर बाहर निकाला जा रहा है. रेस्क्यू में अभी भी 4 से 5 घंटे लगने की संभावना है, क्योंकि सुरंग बनाने का काम अभी शुरू नहीं हो सका है. बोरवेल में फंसे राहुल तक खाद्द सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है.
रोबोट से बाहर निकालने के लिए कोशिश
राहुल को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन ने गुजरात से रोबोट के जरिए रेस्क्यू करने वाले एक्सपर्ट को भी बुलाया है. जो आज पहुंच सकते हैं. इसके बाद राहुल को रोबोट के जरिए बोरवेल से बाहर खींच कर निकालने की कोशिश की जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
Jashpur News: 10वीं की टॉपर ने सीएम बघेल के सामने रखी IAS अफसर ख्वाहिश, मिली ये प्रतिक्रिया