CBI Raid in Chhattisgarh: सीबीआई (CBI) की टीम ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी (Child Pornography) के मामले में मंगलवार को देशभर में कई जगहों पर छापेमारी की. सीबीआई की जांच की आंच अब छत्तीसगढ़ के कोरबा (Korba) जिले में भी पहुंच चुकी है. सीबीआई ने बांकीमोंगरा क्षेत्र के सेमीपाली गांव के रहने वाले छत्रपाल सिंह कंवर नाम के एक शख्स के घर पर छापेमारी की है. सीबीआई ने आरोपी के घर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए हैं. सीबीआई इन सामानों की जांच पड़ताल कर रही है.
14 राज्यों में की छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में देश के 14 राज्यों में छापेमारी की है. सीबीआई ने इन राज्यों में 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और उत्पीड़न में कथित रूप से शामिल 83 लोगों के खिलाफ 14 नवंबर को 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए थे.
सीबीआई की टीम आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में छापेमारी कर तलाशी ले रही है. इन जगहों पर सीबीआई ने 76 टीमें तैनात की हैं.
ये भी पढ़ें: