Sarguja News: अब 12 से 14 साल के बच्चों को भी आज यानी कि, बुधवार से कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने यह जानकारी दी. बता दें कि 12 से 14 साल के बच्चों में बायोलॉजिकल-ई कंपनी की वैक्सीन कॉर्बेवैक्स लगाई जाएगी. डीजीसीआई ने 21 फरवरी को इस वैक्सीन को बच्चों को लगाने की मंजूरी दी थी. डीजीसीआई ने इससे पहले जाइकोव डी वैक्सीन के इस्तेमाल की भी मंजूरी दी थी. बता दें कि 18 साल से कम और 15-17 साल के बच्चों को पहले ही कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है, जिसके बाद सरकार को स्कूल खोलने में भी आसानी हुई. अब 12 साल से 14 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी कल से शुरू हो जाएगा. 


इन बुजुर्गों को लगेगी बूस्टर डोज
16 मार्च से 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी. यह एक प्रिकॉशन डोज है. इससे पहले 60 से ज्यादा उम्र वाले गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई थी. अब सरकार ने 60 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाने का फैसला किया है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भी कल से 12 से 14 साल के बच्चों को कोविड का टीका लगना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही 60 से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को प्रीकॉशन डोज लगाया जाएगा.


टीकाकरण अधिकारी ने दी जानकारी
इस संबंध में सरगुजा टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर राजेश भजगावली ने बताया कि, सरगुजा जिले में जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है, वहां कल से टीकाकरण शुरू हो जाएगा. इस टीकाकरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि, उन सभी 60 से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के अंदर इम्यूनिटी पावर और ज्यादा स्ट्रांग हो जाए, ताकि आने वाले दिनों में अगर उनको ये बीमारी होती है, तो जल्दी से उनका इलाज हो सके. उन्होंने आगे बताया कि, किसी व्यक्ति को अगर दोनों खुराक कोविशील्ड की लगी है, तो बूस्टर डोज या प्रिकॉशन डोज भी कोविशील्ड का ही लगेगा. वैक्सीन को लेकर किसी तरह से परेशान होने की जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था नशे का कारोबार, पुलिस छापामारी में हुआ मामले का पर्दाफाश


Chhattisgarh: कर्नाटक हाईकोर्ट के हिजाब के फैसले पर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा