Chintamani Maharaj-Shashi Singh Net Worth: करोड़पति हैं चिंतामणि महाराज या कर्जदार? जानें कांग्रेस प्रत्याशी की कितनी है संपत्ति?
Chintamani Maharaj-Shashi Singh Assets: सरगुजा में बीजेपी और कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों की संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक हो गया है. कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के पास कैश एक लाख 27 हजार है.
![Chintamani Maharaj-Shashi Singh Net Worth: करोड़पति हैं चिंतामणि महाराज या कर्जदार? जानें कांग्रेस प्रत्याशी की कितनी है संपत्ति? Chintamani Maharaj-Shashi Singh Net Worth Lok Sabha Election 2024 Surguja Candidates of BJP Congress ANN Chintamani Maharaj-Shashi Singh Net Worth: करोड़पति हैं चिंतामणि महाराज या कर्जदार? जानें कांग्रेस प्रत्याशी की कितनी है संपत्ति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/6745e5b863c8eb3e250ecd9f798185331713351272753211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chintamani Maharaj-Shashi Singh Property: सरगुजा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी. बीजेपी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज (Chintamani Maharaj) को उम्मीदवार बनाया है. चिंतामणि महाराज करोड़पति होने के साथ कर्जदार भी हैं. 25 लाख का कर्जदार होने के साथ चिंतामणि महाराज ढाई करोड़ रुपये के मालिक हैं. चिंतामणि महाराज का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह (Shashi Singh) से है. शशि सिंह के पास सिर्फ साठ लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.
वाहन के लिए उन्होंने बैंक से आठ लाख 94 हजार रुपये का ऋण लिया है. चिंतामणि महाराज के पास आठ लाख 65 हजार 700 रुपये कैश हैं. शशि सिंह के पास सिर्फ एक लाख 27 हजार 303 रुपये नगद के तौर पर है. बीजेपी प्रत्याशी ने छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्या मंडलम रायपुर से वर्ष 2014 में उत्तर मध्यमा द्वितीय (12वीं) की परीक्षा पास की है. कांग्रेस प्रत्याशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इंटीरियर एंड डिजाइनिंग में डिप्लोमा हासिल किया है.
शशि सिंह के बैंक खातों में कुल जमा रकम है 2.90 लाख
कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह के पास टाटा सफारी वाहन है. वाहन के लिए उन्होंने आठ लाख 94 हजार रुपये बैंक से ऋण लिया है. स्टेट बैंक सूरजपुर में उनके नाम दो लाख 61 हजार 200 रुपये और एक अन्य खाते में पांच हजार रुपये, सहकारी बैंक रामानुजनगर में 18 हजार 305 रुपये और बैंक ऑफ इंडिया में 1015 रुपये जमा है.
जेवर के रूप में उनके पास एक लाख मूल्य का 16 ग्राम सोना है. शिवपुर में संयुक्त खाते की 13 लाख 33 हजार की भूमि में उनकी दो लाख 26 हजार हिस्सेदारी है, वहीं शंकरनगर रायपुर में संयुक्त स्वामी के 80 लाख रुपये कीमत के मकान में उनकी 16 लाख की हिस्सेदारी है.
आठ बैंक खातों में चिंतामणि के जमा हैं 8.34 लाख रुपये
बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज की धर्मपत्नी के पास कुल 19 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें नगद के रूप में उनके पास तीन लाख 22 हजार और बैंकों में 98 हजार रुपये जमा है. चिंतामणि महाराज की पत्नी के नाम एक एक्टीवा वाहन, साढ़े सात लाख रुपये के जेवर और सवा आठ लाख मूल्य की कृषि योग्य भूमि है. उनके बेटे के नाम चल-अचल संपत्ति के रूप में तीन लाख आठ हजार रुपये और दो बेटियों के नाम 13 लाख रुपये की चल संपत्ति है.
चिंतामणि महाराज के आठ अलग-अलग बैंक खातों में आठ लाख 34 हजार 700 रुपये जमा है और उनके नाम 28 लाख 14 हजार रुपये की कृषि भूमि है. उन्होंने रायपुर में भूमि खरीदी के लिए 48 लाख रुपये का अग्रिम भुगतान किया है.
साथ ही उन्होंने रायपुर में आवंटित विधायक आवासीय गृह के लिए 16 लाख 39 हजार रुपये जमा कराया है. उनके पास वाहन के रूप में तीन ट्रैक्टर, तीन कार, जेसीबी, बोलेरो और सिर्फ 31 हजार रुपये का जेवर है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)