Chirmiri New Coal Mine: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोरिया (Koriya) जिले में एसईसीएल चिरमिरी नई कोयला खदान (SECL Chirmiri New Coal Mine) के लिए सीएमपीडीआई (CMPDI) ने 50 स्थानों पर कोयले के भंडार की स्थिति के सर्वे का काम शुरू कर दिया है. चिरमिरी शहर के लीज होल्ड एरिया में नई खदान खुलने से पलायन रोकने के साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. फिलहाल अभी तक 25 स्थानों पर जमीन के नीचे सैकड़ों फीट गड्ढा कर जांच की गई है, जिसमें कई जगह अच्छे संकेत मिले हैं.
कोरिया जिले के वेस्ट चिरमिरी कॉलरी, कोरिया कॉलरी समेत डोमन हिल क्षेत्र में कोयला भंडार का सर्वे किया गया है. इसके अलावा बचे हुए क्षेत्र में कोयले के भंडारण सर्वे का कार्य किया जा रहा है. आने वाले समय में सीएमपीडीआई की ओर से नए कोयले की सही स्थिति और भंडारण क्षमता के सर्वे की रिपोर्ट एसईसीएल को सौंपी जाएगी. इसके बाद प्रोजेक्ट तैयार कर नई माइंस को खोलने को प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
'प्रचुर मात्रा में कोयला मिलने के हैं संकेत'
एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक घनश्याम सिंह ने बताया कि एसईसीएल में पिछले समय में चर्चा हुई थी, जिसमें एक्सप्लोरेशन करके जहां भी कोयला है, उसे खोदने की बात हुई थी. इसमें एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की तरफ से प्रस्ताव बनाकर सीएमपीडीआई को भेजा गया था. मुख्यालय की अनुमति के बाद सीएमपीडीआई की ओर से ड्रिलिंग किया जा रहा है. उन्होंने बताया चिरमिरी क्षेत्र में प्रचुर मात्रा में कोयला मिलने के संकेत हैं. कुल कितनी मात्रा में कोयला है, ये बाद में सीएमपीडीआई की ओर से कैलकुलेट करके बताया जाएगा. उम्मीद है कि अच्छी मात्रा में कोयला मिलेगा और उत्पादन बढ़ेगा.
देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है कोयला
गौरतलब है कि जिले के चिरमिरी इलाके में वर्तमान में कई कोल खदानें संचालित हैं. यहां से कोयला उत्पादन कर देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जा रहा है. सूरजपुर, कोरबा के बाद कोरिया जिले में भी एसईसीएल ने अपनी खदानें शुरू की हैं, जिसे अब बढ़ाने के लिए प्रक्रिया की जा रही है. इससे क्षेत्र के लोगों फायदा होगा. पलायन कम होने के साथ ही रोजगार के अवसर मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- Kondagaon News: छत्तीसगढ़ की इस अदालत में लगती है देवी-देवताओं की क्लॉस, तत्काल फैसला सुनाकर मिलती है दोषी को सजा